Sanskrit Scholarship: स्कॉलरशिप को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब घर बैठे ही हो जाएगा आवेदन; देखिए किसे मिलेंगे कितने पैसे
उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों को अब छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। समाज कल्याण विभाग ने समय-सारिणी जारी कर दी है जिसके अनुसार प्रथम सेमेस्टर के छात्र 1 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत कक्षा 6 से परास्नातक तक के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी जिससे संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों, संस्कृत महाविद्यालयों और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को इस बार छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। पिछले वर्ष यह प्रक्रिया आफलाइन थी, लेकिन अब छात्रों की सुविधा के लिए इसे पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है।
समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति के लिए समय-सारिणी भी जारी कर दी है। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को एक अगस्त से 31 अगस्त के बीच आनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही, उन्हें अपनी हार्ड कापी भी इसी अवधि में संबंधित संस्था में जमा करनी होगी।
यह योजना पिछले वर्ष से लागू है और इसके तहत कक्षा छह से लेकर परास्नातक तक पढ़ने वाले एक लाख 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी। संस्कृत बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि संस्कृत में छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी और संस्कृत शिक्षा को नई गति मिलेगी।
आनलाइन प्रक्रिया से छात्रों को सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहित करने की यह पहल प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मानी जा रही है।
संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति
- प्रथमा एक व दो (कक्षा 7वीं और 8वीं): 600 रुपये
- प्रथमा तीन (कक्षा 8वीं): 900 रुपये
- पूर्व मध्यमा (कक्षा 9वीं व 10वीं): 1200 रुपये
- उत्तर मध्यमा (कक्षा 11वीं व 12वीं): 1800 रुपये
- शास्त्री (स्नातक स्तर): 2400 रुपये
- आचार्य (परास्नातक स्तर): 3000 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।