Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! NHM में पारस्परिक ट्रांसफर का आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:28 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के संविदा कर्मियों को परस्पर स्थानांतरण के लिए एक और मौका मिला है । पुनर्नियुक्ति पोर्टल 7 मार्च सुबह 1130 बजे से 12 मार्च रात 11 59 बजे तक खुला रहेगा । पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी जिसे अब अंतिम अवसर के रूप में दोबारा खोला गया है ।

    Hero Image
    NHM में पारस्परिक ट्रांसफर का आखिरी मौका

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों को परस्पर स्थानांतरण (पारस्परिक पुनर्नियुक्ति) के लिए आनलाइन आवेदन का एक मौका और दिया गया है। इसके लिए पुनर्नियुक्ति पोर्टल को सात मार्च शुक्रवार को दिन में 11.30 से 12 मार्च शनिवार को रात 11.59 बजे तक खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परस्पर स्थानांतरण के लिए संविदा कर्मियों को विस्तृत दिशा निर्देश पहले ही जारी किया गया था। पांच दिसंबर 2024 से पांच जनवरी 2025 तक इसके लिए आनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था जिसे बाद में विस्तारित करते हुए 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। इस बार इसे अंतिम अवसर बताया गया है।

    सभी जिलों में कल आयोजित किए जाएंगे मिशन शक्ति मेले

    वहीं, सभी जिलों में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेले लगाए जाएंगे। मिशन शक्ति अभियान बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ी पहल सरकार की ओर से की गई है।

    ऐसे में ब्लाक स्तर पर लगाए जाने वाले इन मेलों में बालिकाओं की आत्मरक्षा ट्रेनिंग के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर तैनात किए गए 955 नोडल शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। यही नहीं महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ शैक्षिक उपलब्धियों व नवाचार की दिशा में किए गए कार्यों को स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा।

    सभी ब्लाक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टालों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। यही नहीं परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए गठित किए गए मीना मंच की गतिविधियों का भी प्रदर्शन होगा।

    जिला समन्वयक(बालिका शिक्षा) अपने-अपने जिलों के कार्यक्रमों की मानीटरिंग करेंगी। जीवन कौशल व बाल संसद जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी। ब्लाक स्तर पर आयोजित इन मिशन शक्ति मेलों में जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। बालिकाओं व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें - 

    वसंत पंचमी पर यूपी आया, महाकुंभ में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाया; बब्बर खालसा के अतंकी ने उगल दी सच्चाई