UP में ‘वन स्टेट, वन नेटवर्क’, मुख्यमंत्री से लेकर ग्राम प्रधान कार्यालय काे एक ही नेटवर्क से जाेड़ने की तैयारी
One State One Network in UP डाटा सुरक्षा और संचार व्यवस्था को मजबूत बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। आइटी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के बढ़ते उपयोग को देखते हुए लखनऊ में एआइ सिटी की स्थापना की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश सरकार जल्द ही एक ऐसी तकनीकी व्यवस्था लागू करने जा रही है, जिससे मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर गांव के प्रधान तक सभी विभाग एक ही नेटवर्क से जुड़ सकेंगे।
इस योजना का नाम है ‘वन स्टेट, वन नेटवर्क’, जिसे लागू करने के लिए आईटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग कार्ययोजना तैयार कर रहा है। आइटी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को बताया कि इस योजना के माध्यम से सचिवालय से लेकर जिला मुख्यालय और ग्राम स्तर तक की सभी संस्थाएं एक मजबूत डिजिटल नेटवर्क में जुड़ेंगी। इससे सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतर होगा, कामकाज में तेजी आएगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
मंत्री ने बताया कि योजना को अमली जामा पहनाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों और विभिन्न एजेंसियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। डाटा सुरक्षा और संचार व्यवस्था को मजबूत बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। मंत्री ने जानकारी दी कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के बढ़ते उपयोग को देखते हुए लखनऊ में एआइ सिटी की स्थापना की जा रही है।
इसके लिए जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी एआइ सिटी विकसित की जाएगी। प्रदेश में जल्द ही इलेक्ट्रानिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग पालिसी भी लागू होने वाली है। मंत्री ने कहा कि इस नीति के तहत वे उपकरण और पुर्जे, जो अभी विदेशों से मंगाए जाते हैं, उन्हें अब उत्तर प्रदेश में ही तैयार किया जा सकेगा। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और नई कंपनियां आएंगी, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
वार्ता के दौरान सरकारी स्कूलों के विलय और धर्मांतरण से जुड़े सवालों पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष अच्छे कार्यों में भी बाधा डालता है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मांतरण मामले में सिर्फ छांगुर नाम का एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरा गिरोह सक्रिय है, जिसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सपा को परिवारवाद की पार्टी बताया और कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित लोकतांत्रिक पार्टी है, जो राष्ट्रहित में निर्णय लेती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।