Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IPS Posting: यूपी में 22 आईपीएस अफसरों को मिली स्थाई तैनाती, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 08:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी और इक्कीस प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को स्थायी नियुक्ति दी है। विनायक गोपाल भोसले को एएसपी सीतापुर नियुक्त किया गया है। राजेश गुनावत फिरोजाबाद भेजे गए हैं जबकि अरीबा नोमान झांसी में अपनी सेवाएँ देंगी। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में स्थानांतरित किया गया है जिससे राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

    Hero Image
    एक आईपीएस व 21 प्रशिक्षु आइपीएस को मिली स्थाई तैनाती

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने शनिवार को एक आईपीएस व 21 प्रशिक्षु आइपीएस को स्थाई तैनाती दी है। आईपीएस विनायक गोपाल भोसले को एसीपी कमिश्नरेट आगरा से एएसपी सीतापुर के पद पर भेजा गया है।

    इसके अलावा प्रशिक्षु आईपीएस राजेश गुनावत को एएसपी मुजफ्फरनगर से एएसपी फिरोजाबाद, अरीबा नोमान को एएसपी अलीगढ़ से एएसपी झांसी, कतिका शुक्ला को एसीपी कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से एसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट, देवेश चतुर्वेदी को एएसपी मेरठ से एएसपी अयोध्या, विवेक तिवारी को एएसपी सहारनपुर से एएसपी खीरी बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोक राज को एसीपी कमिश्नरेट आगरा से एएसपी हरदोई, माविस टक को एएसपी बरेली से एएसपी बांदा, गौतम राय को कमिश्नरेट गाजियाबाद से एएसपी बिजनौर, महाडिक अक्षय को एसीपी कमिश्नरेट आगरा से एएसपी आगरा, प्रशांत राय को एएसपी आजमगढ़ से एएसपी प्रतापगढ़, सिद्धार्थ के. मिश्रा एसीपी कमिश्नरेट लखनऊ से एएसपी मुजफ्फरनगर बने हैं।

    आशना चौधरी एएसपी गोरखपुर से एएसपी मथुरा, विश्वजीत शौर्य एसीपी कमिश्नरेट प्रयागराज से एएसपी सिद्ार्थ नगर, शिवम आशुतोष को एएसपी झांसी से एएसपी बरेली, अभिनय द्विवेदी को एएसपी अयोध्या से एएसपी मुरादाबाद, सोनाली मिश्रा को एएसपी मुरादाबाद से एएसपी गोरखपुर बनाया गया है।

    नताश गोयल को एीसीपी कमिश्नरेट वाराणसी से एएसपी पीलीभीत, गोल्डी गुप्ता को एएसपी मथुरा से एएसपी जौनपुर, अरुण कुमार एस. को एसीपी कमिश्नरेट कानपुर नगर से एएसपी फतेहगढ़, दीपक यादव को एसीपी कमिश्नरेट कानपुर नगर से एएसपी उन्नाव, अभिषेक दावाच्या को एसीपी कमिश्नरेट लखनऊ से एएसपी गोंडा के पद पर भेजा गया है।