Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मुख्यमंत्री को बेवकूफ बना रहे हैं अफसर', अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 09:51 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आमद का गलत आंकड़ा बताने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार महाकुंभ में 60 करोड़ लोग आए हैं। महाकुंभ में हुई अव्यवस्था का आगे कोई अध्ययन न हो इसके लिए सरकार सही आंकड़ा छिपा रही है। उन्होंने महाकुंभ आयोजन की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग उठाई।

    Hero Image
    सीएम योगी और अखिलेश यादव - जागरण

    राज्य ब्यूराे, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आमद का गलत आंकड़ा बताने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार महाकुंभ में 60 करोड़ लोग आए हैं। महाकुंभ में हुई अव्यवस्था का आगे कोई अध्ययन न हो, इसके लिए सरकार सही आंकड़ा छिपा रही है। उन्होंने महाकुंभ आयोजन की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने कहा कि राजा हर्षवर्धन के समय पर 75 दिन का कुंभ होता था। उस समय किसी धर्म के लोगों पर रोक नहीं होती थी। इस बार भगदड़, जाम, सुविधाओं की कमी आदि की कारण बहुत लोग, विशेषकर बुजुर्ग कुंभ नहीं जा पाए हैं।

    उनके लिए आयोजन का समय बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पूरी तरह फेल है। 300 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मैं भारत सरकार से कहता हूं कि उप्र सरकार को अकबर का किला दान में दे दें, जिससे जरूरत पड़ने पर महाकुंभ के लिए व्यवस्था की जा सके। उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहायता के लिए मुसलमान भाइयों का धन्यवाद भी दिया।

    बजट के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि उप्र का बजट आने वाला है। 40 लाख करोड़ रुपये के एमओयू का ब्यौरा नहीं मिल रहा है। इन्वेस्टमेंट की कोई पालिसी नहीं बनी, क्योंकि यहां निवेश ही नहीं हुआ। मुख्यमंत्री को अफसर बेवकूफ बना रहे हैं, इसके लिए उनको बहुत बधाई।

    उदयप्रताप को मिला चराग-ए-दैर सम्मान

    हिन्दी और उर्दू के कवि, समाजवादी विचारक पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह को सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थान ‘अक्‘ की ओर से देश के प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान मिर्जा गालिब पुरस्कार चराग-ए-दैर से सम्मानित किया गया।

    सपा मुख्यालय के डा. राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और स्वामी ओमा द अक् ने यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आदि उपस्थित रहे।