यूपी ओलिंपिक एसोसिएशन के अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, सीएम पाेर्टल पर हुई शिकायत तो विभाग ने मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव व भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे आनंदेश्वर पांडेय की आपत्तिजनक फोटो को लेकर उनकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की गई है। वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि पत्र भेजकर उनसे जवाब मांगा है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव व भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे आनंदेश्वर पांडेय की अश्लील तस्वीरें वायरल हुईं हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने से खेल जगत में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं, आनंदेश्वर पांडेय ने इस तस्वीर को पूरी तरह से फेक बताया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की है।
आपत्तिजनक फोटो को लेकर उनकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की गई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव से आख्या मांगी गई है और इसकी एक कापी जिलाधिकारी को भेजी गई है। वहीं, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने कहा कि मामले को लेकर आनंदेश्वर पांडेय को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके शासन भेजी जाएगी।
वहीं, आनंदेश्वर पांडेय ने कहा है कि मेरी छवि धूमिल करने के लिए पिछले दो तीन वर्षों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मुझे बदनाम किया जा रहा है। इससे पूर्व में भी मेरी आपत्तिजनक फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी जिसकी पुलिस की साइबर सेल को शिकायत की गई थी। असामाजिक तत्वों द्वारा फिर से मेरी आपत्तिजनक फेक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आज तक किसी महिला खिलाड़ी ने मेरे खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
आनंदेश्वर पांडेय को मिल चुका है यश भारती पुरस्कार : आनंदेश्वर पांडेय हैंडबाल खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की थी। पहली बार 1977-78 में हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व किया था। 1979 में पंजाब में हुई राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व किया। 1979 में ही हैदराबाद में आयोजित 25वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का एथलेटिक्स में प्रतिनिधत्व किया। प्रदेश स्तर पर राज्य खेल संघों के समन्वय से कुश्ती, हाकी, फुटबाल, एथलेटिक्स एवं हैंडबाल की राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2016 में यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।