Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nupur Sharma: '35 गोलियां, नाखून उखाड़ दिया, आंखें निकाल लीं', रामगोपाल की मौत पर गलत दावा; नूपुर शर्मा ने मांगी माफी

    नूपुर शर्मा ने एक जनसभा को संबोधि‍त करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा क‍िया। उन्‍होंने मंच से कहा क‍ि बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया था। उसे 35 गोलियां मारी गई और नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया ज‍िसके बाद उन्‍हें माफी मांगनी पड़ गई।

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 21 Oct 2024 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    सम्‍मेलन को संबोधि‍त करती भाजपा नेता नुपूर शर्मा।- वीड‍ियो ग्रैब

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई दि‍ल्ली। भाजपा नेता नुपूर शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। नूपुर शर्मा ने एक सम्‍मेलन को संबोधि‍त करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा क‍िया। उन्‍होंने मंच से कहा क‍ि बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया था। उसे 35 गोलियां मारी गई और नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया, ज‍िसके बाद उन्‍हें माफी मांगनी पड़ गई। उन्‍होंने कहा, 'मैं अपने शब्‍द वापस लेती हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में ब्राह्मण समाज के एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्‍होंने बहराइच में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर कहा, ''बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ। शायद आपसे गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं, क्योंकि मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं। मैं ही नहीं मेरा परिवार...इस मंच पर और शायद आप सबमें वो बहुत वरिष्ठ लोग हैं जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि आज सही सलामत ठीक-ठाक आपके सामने जीवित खड़ी हूं।''

    नूपुर शर्मा ने आगे कहा,  ''35 गोलियां, नाखून उखाड़ दिए, पेट फाड़ दिया, आंख निकाल दी क्यों... दोबारा पूछूंगी क्या झंडा हटाने के लिए हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या की इजाज़त देता है क्या। ये बहुत आम बात हो गई है।''

    नूपुर शर्मा ने मांगी माफी, कहा- मैंने मीड‍ियो में सुना... 

    वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल होने के बाद नूपुर शर्मा माफी मांगी। उन्‍होंने सोशल मीड‍िया एक्‍स पर ल‍िखा, 'दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा मांगती हूं।''

    बहराइच में हुई थी रामगोपाल की हत्‍या

    महसी इलाके के महराजगंज में 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर समुदाय व‍िशेष के युवकों ने पथराव कर दिया था। विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बवाल कुछ इस कदर बढ़ा कि महराजगंज व नगर कोतवाली क्षेत्र में तोड़फोड़ व आगजनी की गई।

    घटना के दूसरे दिन भी एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत की अफवाह से हालात फिर बिगड़ गए और हिंसा भड़क गई। हालात बेकाबू इस कदर हुए कि एडीजी कानून व्यवस्था व सचिव गृह मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों को काबू करने के लिए स्वयं एडीजी पिस्टल हाथ में थाम कर उन्हें दौड़ाते नजर आए। इसके बाद हालात सामान्य हुए। पूरे मामले में अब तक 112 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। इनमें चार नामजद आरोपी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:  Bahraich Violence: बहराइच ह‍िंसा मामले में अब तक 112 गिरफ्तार, बुलडोजर की जद में 23 दुकान-मकान

    यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने बहराइच में बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक, हिंसा के बाद ग्रामीणों को जारी किया गया था नोटिस