Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NPS ही कर्मचारियों के लिए आगे साबित होगी लाभप्रद; राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ बैठक में बोले मुख्य सचिव

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:48 PM (IST)

    UP News राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने पुरानी पेंशन व्यवस्था से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को प्रदेश में भी लागू करने की मांग की।

    Hero Image
    NPS ही कर्मचारियों के लिए आगे साबित होगी लाभप्रद : जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने पुरानी पेंशन व्यवस्था से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को प्रदेश में भी लागू करने की मांग की। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार का विजन बहुत स्पष्ट है। नई पेंशन योजना आगे चलकर लाभप्रद साबित होने वाली है। राजस्थान, हिमांचल प्रदेश जैसे राज्यों ने पुरानी पेंशन देने का वादा किया है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति लाचार हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने कहा कि वहां पर पूर्व में एनपीएस योजना से आच्छादित कर्मचारियों का केंद्र सरकार में धन फंस गया है और वापस नहीं हो रहा। यह स्थिति उत्तर प्रदेश में न हो इसके लिए सरकार नई पेंशन योजना में हर तरह का जरूरी बदलाव करने पर विचार करेगी।

    पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों को भरने पर चर्चा

    बैठक में स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ के खाली पदों को भरने, विभिन्न विभागों में सृजित पदों के सापेक्ष संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के विनियमितिकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव, कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम, विशेष सचिव, वित्त सरजू प्रसाद मिश्रा व विशेष सचिव, कार्मिक आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।