Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आपके पास भी होगा अपना घर! CM योगी ने अनंत नगर आवासीय योजना का किया शुभारंभ, फटाफट कर लें बुकिंग

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:44 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र पर लखनऊवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए ‘अनंत नगर’ आवासीय योजना की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की। यह योजना एलडीए द्वारा 800 एकड़ में 7000 करोड़ की लागत से विकसित की जा रही है। इसमें हर आय वर्ग के लिए प्लॉट और हाईराइज अपार्टमेंट उपलब्ध होंगे। सीएम ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अहम कदम बताया।

    Hero Image
    अनंत नगर आवासीय योजना में हर आय-वर्ग को मिलेंगे आवास : योगी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र पर शुक्रवार को राजधानीवासियों को बड़ा उपहार दिया है। सीएम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे अनंत नगर आवासीय सुविधा की पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा, हर आय-वर्ग के लोगों को आसानी से आवास मिल सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी आवासीय सुविधा देकर ईज आफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है। एलडीए लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में सात हजार करोड़ रुपये की लागत से आवासीय योजना लेकर आया है। कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ने कहा, 20 वर्ष के बाद लखनऊ में एक अच्छी आवासीय योजना का शुभारंभ हुआ है।

    योजना के तहत हाईराइज अपार्टमेंट से साथ प्लाट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जो कि अत्यंत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्ष में अच्छी आवासीय सुविधा देने के लिए बड़े कदम बढ़ाए हैं।

    अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग व निर्धारित समयसीमा से पूर्व सस्ती आवासीय सुविधाओं को उपलब्ध कराना आज की आवश्यकता है। उस आवश्यकता के अनुरूप लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्य आगे बढ़ाया है। यह भी कहा, वैसे तो एक हाई राइज बिल्डिंग के बनने में पांच से 10 वर्षों का समय लगता था।

    वहीं, आज कुछ ही महीनों में उसका स्ट्रक्चर खड़ा हो सकता है जिससे लोगों को अच्छी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। वन ट्रिलियन डालर के प्रदेश के सपने को सच करने की दिशा में यह एक सार्थक कदम है।

    यहां सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (आवास) पी गुरु प्रसाद, आवास आयुक्त बलकार सिंह, आयुक्त लखनऊ डा. रोशन जैकब, पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर व जिलाधिकारी विशाख जी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व इन्वेस्ट यूपी के सीईओ प्रथमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

    एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी सारी सुविधाएं

    सीएम योगी ने कहा, योजना के साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र आरक्षित किया गया है। जहां प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन के लिए बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जितनी देर में यह स्कीम आई है उतनी ही जल्दी अनंत नगर योजना लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

    योजना आम लोगों तक शीघ्र उपलब्ध हो

    सीएम योगी ने एलडीए को निर्देश देते हुए कहा, अभी से हमें तैयारी करनी होगी। यह योजना आम लोगों तक शीघ्र उपलब्ध हो। किसी भी जरूरतमंद को इस आवासीय योजना में किसी प्रकार के मध्यस्त की आवश्यकता न पड़े। लोगों के जीवन में परिवर्तन हो, बेहतर आवासीय सुविधाएं मिले, उनका जीवन और भी आसान हो इसके लिए भी इस प्रकार की योजना लाई गई हैं। पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से हर जरूरतमंद को आवासीय सुविधा निर्धारित समयसीमा के अंदर उपलब्ध कराने में लखनऊ विकास प्राधिकरण सफल होगा।