UP News: अब महिला टीचरों को मिलेगी करवा चौथ समेत इन त्यौहारों का छुट्टी, आदेश हुआ जारी
UP News उत्तर प्रदेश की सरकारी महिला शिक्षिकाओं को अब मुख्य त्यौहारों पर छुट्टी देने का ऐलान किया गया है। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों को अब विशेष अवकाश दिया जाएगा। विभिन्न त्योहारों के अवसर पर यह अवकाश उन्हें दिया जाएगा। सभी माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों के लिए करवा चौथ के दिन स्कूल बंद रहेगा।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों को अब विशेष अवकाश दिया जाएगा। विभिन्न त्योहारों के अवसर पर यह अवकाश उन्हें दिया जाएगा।
सभी माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों के लिए करवा चौथ के दिन स्कूल बंद रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से शैक्षिक सत्र 2023-24 की अवकाश तालिका में इन अवकाश को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन त्यौहारों पर रहेगी छुट्टी
करवा चौथ के अलावा क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी/ ललई छठ, जीउतिया व्रत/ अहोई अष्टमी में व्रत रखने वाली महिला शिक्षकों को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। शेष अवकाश पूर्वत रहेंगे।
सरकार ने दी बड़ी राहत
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा का कहना है कि दो वर्ष पूर्व छुट्टियों में कटौती की गई थी और इस तरह के जो भी अवकाश थे उन्हें अवकाश तालिका से हटा दिया गया था। अब सरकार ने इन्हें शामिल कर शिक्षिकाओं को बड़ी राहत दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।