UPSC के बाद अब PCS की बारी, 280 प्रतिभागियों के साथ कड़ी मेहनत कर रहा समाज कल्याण विभाग
यूपीएससी सफलता के बाद समाज कल्याण विभाग अब पीसीएस मेंस के 280 अभ्यर्थियों की तैयारी करा रहा है। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सहित अन्य केंद्रों पर लेखन और साक्षात्कार कौशल निखारा जा रहा है। प्रतिष्ठित कोचिंग का सहयोग लिया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में परीक्षाएं हो रही हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2024 के परिणाम से उत्साहित होकर समाज कल्याण विभाग अब यूपीपीसीएस मेंस की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की सफलता के लिए जुट गया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग और कोचिंग सेंटरों में तैयारी कर रहे पीसीएस मेंस के 280 अभ्यर्थियों के लेखन कला और साक्षात्कार की कड़ी तैयारी की जा रही है।
इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली एक प्रतिष्ठित कोचिंग का सहयोग लिया जा रहा है। वहीं, लेखन कला का आंकलन करने के लिए उनकी नियमित परीक्षाएं वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हो रही हैँ।
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से तैयारी कर रहे 13 प्रतिभागियों का चयन
यूपीएससी सिविल परीक्षा में इस बार मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से तैयारी कर रहे 13 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। इस परिणाम से समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और विभागीय अधिकारी खासे उत्साहित हैं। अब विभाग की इन सेंटरों में पीसीएस मेंस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियाें के अच्छे परिणाम की उम्मीद बढ़ गई है।
पीसीएस मेंस की कड़ी तैयारी कर रहे 280 प्रतिभागियों की तैयारियों की समीक्षा स्वयं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कर रहे हैं। निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने बताया कि वरिष्ठ आइएएस, आइपीएस, पीसीएस व विषय विशेषज्ञ अभ्यर्थियों का मार्ग दर्शन कर रहे हैं।
साक्षात्कार की भी कराई जा रही तैयारी
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए उनके लेखन कौशल को निखारने के साथ माक इंटरव्यू से उनके साक्षात्कार की तैयारी करायी जा रही है। विशेषज्ञों के सहयोग से पीसीएस मेंस की परीक्षा के लिए विशेष रूप से टेस्ट पेपर तैयार किए गए हें।
सप्ताह में दो बार टेस्ट सीरीज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मूल्यांकन किया जा रहा है। हर अभ्यर्थी की आवश्यकता के आधार पर विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन हो रहा है। अभ्यर्थियों को ग्रुप स्टडी, 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा, कोचिंग केंद्र से पूर्व चयनित अभ्यर्थियों से व्यक्तिगत काउंसलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उम्मीद है कि यूपीएससी की तरह पीसीएस का परिणाम भी मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।