Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गद्दों पर बैठेंगे गोपेश्वर गौशाला के गोवंश

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 07:11 PM (IST)

    इन गद्दों की विशेष खासियत यह है कि यह वातावरण के अनुकूल रहते है सर्दियों में गाय द्वारा किया गया पेशाब सीधे नीचे चला जाता है जिस कारण बैठने में ठंडक का एहसास नहीं होता है और गर्मियों में यह गर्माहट भी नहीं पैदा करते हैं।

    Hero Image
    अब गद्दों पर बैठेंगे गोपेश्वर गौशाला के गोवंश

    मलिहाबाद, जागरण टीम। लखनऊ कस्बे के प्राचीन रोड स्थित श्री गोपेश्वर गौशाला परिवार ने हांड कपाऊ ठंड से बचने और निरंतर साफ सफाई का वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्यों को लेकर गोवंश की सुविधाओं को देखते हुए गद्दे की व्यवस्था की है।जिससे जाड़ा गर्मी और बरसात में सुविधा पूर्वक गोवंश इन गद्दो पर बैठ सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गोपेश्वर गौशाला में समाज से तिरस्कृत असहाय और बीमार गोवंशो की सेवा जन सहयोग से पिछले कई वर्षों से निरंतर की जा रही है। वर्तमान समय में लगभग ढाई सौ से अधिक गायों की सेवा की जा रही है। गौशाला प्रबंधक एवं जिला गोसेवा प्रभारी उमाकांत गुप्ता ने बताया सर्दियों में गायों को बैठने की बड़ी दिक्कतें होती थी। इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए गौशाला परिवार ने लगभग डेढ़ इंच मोटे गद्दे मंगवाए हैं।

    इन गद्दों की विशेष खासियत यह है कि यह वातावरण के अनुकूल रहते है सर्दियों में गाय द्वारा किया गया पेशाब सीधे नीचे चला जाता है जिस कारण बैठने में ठंडक का एहसास नहीं होता है और गर्मियों में यह गर्माहट भी नहीं पैदा करते हैं। गौशाला परिवार के अथक प्रयास के बाद पल रहे गोवंश के लिए इन गद्दों की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी। गौशाला परिवार द्वारा जन्मांध अपंग बीमार और असहाय गायों की सेवा की जा रही है साथ ही सम्मिलित रूप से गौ सेवा के लिए दर्जनों लोग सुबह शाम श्रमदान के लिए भी यहाँ पहुंचते हैं।

    अपने प्रबंधन और उचित रख राखव के कारण यह गौशाला जिले की आदर्श गौशाला बनने की तरफ अग्रसर हो रही है जबकि पूर्व में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समाज कल्याण मंत्री सहित दर्जनों मंत्री डीजी डीएम से लेकर अन्य उच्चाधिकारी गौशाला में पल रही गायों की सेवा और व्यवस्था को देखकर प्रबंधन पर काफी प्रशंसा की।साथ ही सरकारी गौशालाओं में इसी तर्ज पर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया था।