Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अब ड्रोन कैमरे से कराया जाएगा नाली-नालों की सफाई का सर्वे, निदेशालय को कल तक भेजना होगा फोटो व वीडियो

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 05:56 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के लोगों को मानसून में जलभराव से न जूझना पड़े इसके ल‍िए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। यूपी में अब नाली और नालों की सफाई के ल‍िए ड्रोन कैमरा की मदद ली जाएगी। ज‍िससे आसानी से सफाई की जा सके।

    Hero Image
    यूपी में अब ड्रोन कैमरे से कराया जाएगा नाली-नालों की सफाई का सर्वे

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार अब ड्रोन कैमरे से शहरों में नाले-नालियों की सफाई का सर्वे कराएगी। नगरीय निकायों को 25 जून तक नाले-नाली के सर्वे का वीडियो व फोटो स्थानीय निकाय निदेशालय को भेजना होगा।

    नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने गुरुवार को इसके विस्तृत आदेश जारी कर दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि मानसून सीजन में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए बरसात से पहले नगरीय निकायों में नाले और नालियों की सफाई के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ के नगर निगम के नगर आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिनकी सफाई हो चुकी है और जिनसे जलभराव हो सकता है ऐसे नाले-नालियों का 25 जून तक ड्रोन से सर्वे कराया जाए।

    स‍िंचाई विभाग ने ड्रोन कैमरे से सर्वे के लिए मंडल स्तर पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से दरें निर्धारित की हैं। इन्हीं दरों पर नगरीय निकाय भुगतान करें। ड्रोन कैमरे से सर्वे कराए जाने के बाद नालों की स्थिति, उनकी लंबाई, चौड़ाई व गहराई की सूचना निर्धारित प्रारूप पर फोटोग्राफ व वीडियो के साथ स्थानीय निकाय निदेशालय को 25 जून को उपलब्ध कराया जाए। निदेशालय इसकी जानकारी 26 जून को शासन को देंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner