यूपी में अब ड्रोन कैमरे से कराया जाएगा नाली-नालों की सफाई का सर्वे, निदेशालय को कल तक भेजना होगा फोटो व वीडियो
उत्तर प्रदेश के लोगों को मानसून में जलभराव से न जूझना पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। यूपी में अब नाली और नालों की सफाई के लिए ड्रोन कैमरा की मदद ली जाएगी। जिससे आसानी से सफाई की जा सके।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार अब ड्रोन कैमरे से शहरों में नाले-नालियों की सफाई का सर्वे कराएगी। नगरीय निकायों को 25 जून तक नाले-नाली के सर्वे का वीडियो व फोटो स्थानीय निकाय निदेशालय को भेजना होगा।
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने गुरुवार को इसके विस्तृत आदेश जारी कर दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि मानसून सीजन में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए बरसात से पहले नगरीय निकायों में नाले और नालियों की सफाई के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, कानपुर नगर, मेरठ के नगर निगम के नगर आयुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिनकी सफाई हो चुकी है और जिनसे जलभराव हो सकता है ऐसे नाले-नालियों का 25 जून तक ड्रोन से सर्वे कराया जाए।
सिंचाई विभाग ने ड्रोन कैमरे से सर्वे के लिए मंडल स्तर पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से दरें निर्धारित की हैं। इन्हीं दरों पर नगरीय निकाय भुगतान करें। ड्रोन कैमरे से सर्वे कराए जाने के बाद नालों की स्थिति, उनकी लंबाई, चौड़ाई व गहराई की सूचना निर्धारित प्रारूप पर फोटोग्राफ व वीडियो के साथ स्थानीय निकाय निदेशालय को 25 जून को उपलब्ध कराया जाए। निदेशालय इसकी जानकारी 26 जून को शासन को देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।