Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन का नाम अब भूतनाथ, वेबसाइट पर पुराना ही नाम

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 08:48 AM (IST)

    एलएमआरसी ने स्टेशन का साइन बोर्ड बदलवाया, लिखा भूतनाथ। शासन के निर्देश पर फैसला।

    आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन का नाम अब भूतनाथ, वेबसाइट पर पुराना ही नाम

    लखनऊ, जेएनएन। शासन की मंशा का पालन करते हुए लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन का नाम भूतनाथ मेट्रो स्टेशन रख दिया। नए नाम के साइन बोर्ड भी मेट्रो स्टेशनों पर लगा दिए हैं। सूत्रों की माने तो स्टेशन बदलने का काम पिछले कई माह से चल रहा था। लखनऊ मेट्रो ने पहले ऐसा करने से मना कर दिया था, लेकिन गेंद शासन के पाले में जाने के बाद यह निर्णय किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट पर पुराना ही नाम

    लखनऊ मेट्रो की वेबसाइट और दस्तावेजों में अभ्‍ाी भी आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन चल रहा है। यही नहीं चंद दिन पहले प्रापर्टी डेवलेपमेंट एरिया के लिए निकाले गए टेंडर भी में भूतनाथ मार्केट नाम न देकर आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन का जिक्र है।

    नार्थ साउथ कॉरिडोर बनने के दौरान लेखराज के बाद व इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से पहले आरएस मिश्र मेट्रो का नाम रखा गया था। चार साल में मेट्रो स्टेशन निर्माण, मेट्रो प्रबंध निदेशक द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण में भी आरएस मिश्र मेट्रो स्टेशन का जिक्र होता रहा, लेकिन अचानक चंद दिनों में स्टेशन का नाम बदल दिया गया। अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता कहते हैं कि व्यापारियों की ओर से मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं दिया गया है।

    राम सागर मिश्र नाम से बैंक व डाकघर

    स्वतंत्र सेनानी व सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े रहे राम सागर मिश्र के परिजनों ने स्टेशनों का नाम बदलने पर नाराजगी जताई है। उनके पौत्र धर्मेद्र मिश्र ने बताया कि बाबा के नाम पर डाकघर, कई बैंक शाखा है। लखनऊ मेट्रो प्रशासन को या तो नाम रखना नहीं चाहिए, अब नाम हटाना स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है।

    मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का मामला