Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEd Entrance Exam 2020 : बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, परीक्षा केंद्रों को कराया जाएगा सैनिटाइज

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sun, 02 Aug 2020 07:40 AM (IST)

    BEd Entrance Exam 2020 परीक्षा केंद्रों को कराया जाएगा सैनिटाइज यातायात के साधन रहेंगे चालू। ...और पढ़ें

    Hero Image
    BEd Entrance Exam 2020 : बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी, परीक्षा केंद्रों को कराया जाएगा सैनिटाइज

    लखनऊ, जेएनएन।  BEd Entrance Exam 2020 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने कमर कस ली है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराया जाएगा। साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेई के मुताबिक परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया गया है। नौ और 10 अगस्त को सभी प्रकार के यातायात के साधन सुचारु रुप से चालू रहेंगे, जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन में कोई समस्या ना हो। परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्र के साथ समुचित आवागमन की अनुमति सरकार की ओर से प्रदान की गई है। प्रोफेसर अमिता बाजपेई का कहना है कि आयोजक विश्वविद्यालय परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है और समुचित प्रबंध कर रहा है।