अब ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करना हुआ आसान, चार स्टेप में ही पूरी होगी प्रक्रिया
नगर निगम ने आसान की ऑनलाइन हाउस टैक्स की प्रक्रिया। अभी तक आनलाइन हाउस टैक्स का निर्धारण करने और जमा करने के छह स्टेप थे जिसे घटाकर चार कर दिए गए। ऐसा भवन स्वामियों को राहत देने के लिए नगर निगम ने किया है।

लखनऊ [अजय श्रीवास्तव]। आनलाइन हाउस टैक्स का निर्धारण करना व उसे जमा करना और आसान हो गया है। अब आप खुद ही पासवर्ड तैयार कर सकेंगे और दो बार ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आने की झंझट से भी बच जाएंगे। अभी तक आनलाइन हाउस टैक्स का निर्धारण करने और जमा करने के छह स्टेप थे, जिसे घटाकर चार कर दिए गए। ऐसा भवन स्वामियों को राहत देने के लिए नगर निगम ने किया है। अभी तक नेशनल इंफारमेटिक सेंटर की तरफ से ही पासवर्ड बनाया जाता था और इसमें अधिक समय लगने और निश्चित अवधि बीत जाने के बाद फिर से पासवर्ड के लिए ओटीपी मंगाना पड़ता था।
अब ऐसे करें भवनकर का निर्धारण
स्टेप-1
लखनऊ नगर निगम की वेबसाइट \क्रद्यद्वष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ को गूगल क्रोम अथवा मोजिला फायरफोक्स ब्राउजर पर खोलें।
स्टेप-2
प्रथम बार टैक्स जमा करने के लिए यूजर नेम व पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए वेबसाइट के गृहकर विभाग सेक्शन पर क्लिक करें और अपनी हाउस आइडी भरें। हाउस आइडी भरने पर भवन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
स्टेप-3
इस जानकारी की पुष्टि कर लेने पर लागइन करने के लिए नया पासवर्ड बनाना होगा, जो आठ से 13 कैरेक्टर के बीच में होना चाहिए। पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्माल लेटर, एक नंबर, एक स्पेशल कैरेक्टर होना आवश्यक है। रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर ओटीपी आने पर प्रक्रिया को पूर्ण करना है। ओटीपी सबमिट करने पर दर्ज किए गए मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें यूजर आइडी व पासवर्ड अंकित होगा।
स्टेप-4
नए यूजर आइडी व पासवर्ड से लाग इन करके इंटरनेट बैंकिंग अथवा डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पे योर टैक्स सेक्शन में जाकर भुगतान कर सकते हैं।
भुगतान भी आसान: अब भुगतान करने के लिए नगर निगम की तरफ से भेजे गए मैसेज से ही सब कुछ संभव हो जाएगा। मैसेज खोलते ही भुगतान की प्रक्रिया चालू हो जाएगी। आप कैसे आनलाइन भुगतान करना चाहते हैं, यह आपको तय करना होगा।
चालू वित्तीय वर्ष में आनलाइन एवं पेटीएम एप के जरिए 88,824 भवन स्वामियों ने 15.81 करोड़ की रकम जमा की है।
31 जुलाई भवन कर जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिल सकेगी।
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर नगर निगम की वेबसाइट पर रजिस्टर करा दिया तो सारी सूचनाएं मैसेज से घर बैठे ही मिल सकेगी।
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, अशोक सिंह ने बताया कि आनलाइन भवन कर निर्धारण के अब चार स्टेप कर दिए गए हैं। इसमें पासवर्ड के लिए एनआइसी पर निर्भर नहीं होना होगा और खुद से ही पासवर्ड बना सकेंगे। इसी तरह मैसेज को खोलते ही भुगतान करने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।