Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल पीजी और आईटी कॉलेज में अब मेरिट के अधार पर UG में PG होंगे दाखिले

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 06:16 PM (IST)

    लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज और आइटी कॉलेज में इस बार मेरिट के आधार पर यूजी और पीजी में होंगे दाखिले। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेशनल पीजी और आईटी कॉलेज में अब मेरिट के अधार पर UG में PG होंगे दाखिले

    लखनऊ, जेएनएन। नेशनल पीजी कॉलेज में स्नातक मैं दाखिले के लिए स्थिति स्पष्ट कर दी है। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात के बीच नेशनल पीजी कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा न कराए जाने का एलान किया है। महाविद्यालय प्रशासन ने इस बार मेरिट के आधार पर दाखिला लिए जाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाविद्यालय के फैसले के बाद आवेदन प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से चली आ रही उहापोह पर विराम लग गया है। बता दें कि नेशनल पीजी कॉलेज और आईटी कॉलेज में हर साल दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते महाविद्यालय प्रशासन में लिखित प्रवेश परीक्षा नहीं कराई। महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रोफेसर नीरजा सिंह ने बताया कि इस बार प्रवेश परीक्षा ना कराए जाने का निर्णय लेते हुए मेरिट के आधार पर ही दाखिला लेने का निर्णय लिया गया है। आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है।

    नेशनल पीजी कॉलेज की सीटों पर एक नजर

    रेगुलर , सेल्फ फाइनेंस बीए : 320 120 बीकॉम 220 330 बीएससी सेल्फ फाइनेंस: जूलाेजी, बॉटनी, केमस्टी एंथ्रोपोलोजी: 120 फिजक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स: 60 फिजक्स, इले. मैथ्स: 30 फिजक्स, कंप्यूटर, मैथ्स:50 बीबीए 60 बीसीए 60 बॉक्स आईटी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ विनीता प्रकाश ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रवेश परीक्षा न कराए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को होगा।

    आइटी काॅलेज में सीटों पर एक नजर बीए : 580 रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस बीएससी पीसीएम 160 रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस बीएससी बायो : 260 रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस लाइब्रेरी साइंस : 60 रेगुलर बीएड: 50 पीजी: सभी सेल्फ फाइनेंस एमए अंग्रेजी 60 एम भूगोल 60 एमए सो िशयोलाजी 60 एमए वूमेन स्टडीज 60 एमए इकोनोमिक्स 40 एमएससी 50 एमएससी केमेस्टी 30 एमएससी बायोटेक 20