LDA में कोरोना का कहर, अब Video कालिंग से अफसरों से बात; जानें-किस दिन कौन करेगा वर्चुअल निराकरण
लविप्रा के गेट नंबर दो पर इंटरनेट आधारित वर्चुअल मीटिंग होगी। दिवस अधिकारी सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक सुनेंगे समस्या। लविप्रा के गेट नंबर दो पर स्थित कक्ष में इंटरनेट आधारित वर्चुअल मुलाकात की प्राधिकरण ने व्यस्था की गई है।

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में कोरोना का कहर जारी होने के कारण अब बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। समस्याओं का निराकरण वीडियो कालिंग और वर्चुअल मुलाकात अफसरों से हो सकेगी। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक लविप्रा के गेट नंबर दो पर स्थित कक्ष में इंटरनेट आधारित वर्चुअल मुलाकात की प्राधिकरण ने व्यस्था की है।
संयुक्त सचिव ऋतु सुहास द्वारा जारी सूची में दिवस अधिकारी को दिन के हिसाब से आवंटियों की समस्याओं को सुनने की जिम्मेदारी दी है। सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक प्राधिकरण में आने वाले आवंटियों की समस्याएं मौके पर निस्तारित की जाएंगी।प्रत्येक दिवस का यह दायित्व होगा कि वह शिकायतों का विवरण कम्प्यूटर पर अंकित कराएंगे। यही नहीं अगर आवंटी द्वारा उपाध्यक्ष व सचिव से मुलाकात करना चाहता है तो आवश्यकतानुसार दिवस अधिकारी इसे भी सुनिश्चित करवाएंगे।
जानें..किसी दिन कौन अधिकारी आवंटी से मिलेगा
- सोमवार को ऋतु सुहास संयुक्त सचिव, लिकं अधिकारी आनंद कुमार सिंह रहेंगे
- मंगलवार को आनंद कुमार सिंह, नजूल अधिकारी, लिंक अधिकारी ऋतु सुहास रहेंगी
- बुधवार को राम शंकर, विशेष कार्याधिकारी , लिंक अधिकारी डीके सिंह, विशेष कार्याधिकारी रहेंगे।
- गुरुवार को डीके सिंह,विशेष कार्याधिकारी, लिंक अधिकारी राम शंकर, विशेष कार्याधिकारी रहेंगे।
- शुक्रवार को राजीव कुमार, विशेष कार्याधिकारी, लिकं अधिकारी माधवेश् कुमार, उपसचिव रहेंगे।
- शनिवार को माधवेश कुमार, उपसचिव, लिंक अधिकारी राजीव कुमार, विशेष कार्याधिकारी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।