Black fungus attack in Lucknow: अब निजी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन
निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी उपलब्ध कराए गए मुफ्त इंजेक्शन और दवाएं। मरीजों का ब्योरा अपलोड करने के लिए सरकार ने अस्पतालों को एक पोर्टल का लिंक भी दिया है। वहीं सरकारी अस्पतालों के मरीजों को पहले से ही इंजेक्शन व दवाएं मुफ्त में दी जा रही थीं।
लखनऊ, जेएनएन। ब्लैक फंगस के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर इसके इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन व दवाओं की किल्लत दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की डोज मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है। मरीजों का ब्योरा अपलोड करने के लिए सरकार ने अस्पतालों को एक पोर्टल का लिंक भी दिया है। वहीं, सरकारी अस्पतालों के मरीजों को पहले से ही इंजेक्शन व दवाएं मुफ्त में दी जा रही थीं।
बुधवार को ब्लैक फंगस के 22 और मरीज मिले। इनमें से 16 किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), चार लोहिया संस्थान में और दो मरीज एरा में भर्ती हैं। अब कुल भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो चुकी है। इनमें से सात मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो चुकी है, जबकि केजीएमयू से एक मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हो चुका है।
हमारे यहां ब्लैक फंगस के दो मरीज भर्ती हैं। सरकार ने इनके लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराए हैं। जिन मरीजों को यह डोज दी जाती है, उनका ब्योरा अपलोड करने के लिए पोर्टल का लिंक भी दिया गया है। यह बेहतरीन कदम है। -डा. एमएम फरीदी, डीन, एरा मेडिकल कालेज
हमारे अस्पताल को भी मंगलवार को करीब 81 वायल इंजेक्शन मिले हैं। बाद में और भी इंजेक्शन मुहैया कराने का आश्वासन मिला है। मरीजों को यह इंजेक्शन बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं। इनका खर्च स्वयं सरकार उठा रही है। -डा. फारुख अंसारी, एमडी, चंदन अस्पताल
अस्पताल ब्लैक फंगस के कुल मरीज
- केजीएमयू 50
- चंदन 10
- लोहिया 07
- सिप्स 06
- एरा 02
- मेदांता 01
- अपोलो 01
- कुल मरीज 77
- कुल मौतें -07
- केजीएमयू में-चार, लोहिया, सिप्स व चंदन में एक-एक मौत
- स्वस्थ-एक मरीज केजीएमयू से
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।