लखनऊ से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को राहत, अब हफ्ते में तीन दिन चलेगी एकात्मकता एक्सप्रेस; दो अगस्त से होगा संचालन
सुलतानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रात को सुलतानपुर के रास्ते वाराणसी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाने के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन मिल सकेगी। रेलवे सुलतानपुर होकर चलने वाली एकात्मकता एक्सप्रेस का संचालन दोबारा दो अगस्त से बहाल करेगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। सुलतानपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रात को सुलतानपुर के रास्ते वाराणसी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाने के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन मिल सकेगी। रेलवे कोरोना के समय से बंद चल रही सुलतानपुर होकर चलने वाली एकात्मकता एक्सप्रेस का संचालन दोबारा दो अगस्त से बहाल करेगा। अभी वाया रायबरेली सप्ताह में एक दिन शनिवार को एकात्मकता एक्सप्रेस का संचालन होता है।
लखनऊ के चारबाग स्टेशन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए ट्रेन नंबर 14262 एकात्मकता एक्सप्रेस का संचालन दो अगस्त से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को लखनऊ से रात 11:55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:14 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव सुलतानपुर, जौनपुर सिटी और वाराणसी स्टेशनों पर होगा।
इसी तरह वापसी में तीन अगस्त से ट्रेन नंबर 14261 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से रात 10:55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। एकात्मकता एक्सप्रेस के संचालन से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से वाराणसी की यात्रा करते हैं।
बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस आये दिन निरस्त रहती है। जबकि कोहरे में भी दिसंबर से फरवरी तक यह ट्रेन निरस्त हो जाती है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी लेट हो जाती है तो यात्रियों को चारबाग स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।