Corona Active Cases In UP: यूपी में अब कोरोना संक्रमित 98 मरीज, बीते 24 घंटे में पांच नए संक्रमित मिले
यूपी में कोरोना की दहशत एक बार फिर नजर आने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। फिलहाल वाराणसी में सबसे अधिक 33 संक्रमित हैं। रायबरेली में 12 संक्रमित मरीज हैं। अगर बात रिकवरी रेट की करें तो वह 98.9 प्रतिशत है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Corona Active Cases In UP यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। गोंडा में दो रोगी मिले हैं और गाजियाबाद, अमेठी व फर्रुखाबाद में एक-एक मरीज मिला है। अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 98 हो गई है।
24 घंटे में बढ़ी मरीजों की संख्या
- इस समय सबसे ज्यादा 33 मरीज वाराणसी में हैं, रायबरेली में 12, मेरठ में सात, गाजियाबाद में छह, गोंडा व कुशीनगर में पांच-पांच रोगी हैं।
- अंबेडकर नगर में चार कोरोना मरीज हैं। तीन जिले अमरोहा, एटा व लखनऊ में तीन-तीन मरीज हैं।
- चार जिले कन्नौज, संभल, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में चार-चार रोगी हैं।
- वहीं जिन नौ जिलों में कोरोना के एक-एक मरीज हैं उनमें अमेठी, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, जालौन, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी और रामपुर में एक-एक मरीज है।
- वहीं 52 जिलों में इस समय कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। वहीं लखीमपुर खीरी में दो कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं।
- बीते 24 घंटे में 28602 लोगों की कोरोना जांच की गई। बीते 24 घंटे का पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है।
98.9 प्रतिशत है रिकवरी रेट
यूपी में छह मार्च 2020 को कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी। तब से लेकर अभी तक कुल 21.28 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 21.04 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। यानी कुल रिकवरी रेट 98.9 प्रतिशत है। बीते लगभग तीन वर्षों में 23633 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।