Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Commissionerate In UP: पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की अधिसूचना जारी, जल्द होगी आयुक्तों की तैनाती

    यूपी में लखनऊ वाराणसी कानपुर नोएडा के बाद योगी कैब‍िनेट ने शुक्रवार को आगरा गाज‍ियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मंजूरी दे दी है। जल्‍द ही नई पुलिस कमिश्नरेट में आयुक्तों की तैनाती होगी। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 26 Nov 2022 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    Police Commissionerate In UP: आगरा, गाज‍ियाबाद और प्रयागराज में जल्‍द होगी पुल‍िस कम‍िश्‍नर की तैनाती

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के अगले ही दिन शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही तीनों शहरों में पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन तेज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा, गाज‍ियाबाद और प्रयागराज में पुल‍िस कम‍िश्‍नर की जल्‍द होगी तैनाती

    • पुलिस विभाग में तबादलों की सूची जल्द जारी होगी। जोन व रेंज के अलावा कुछ जिलों में भी बदलाव को लेकर चर्चा है।
    • गृह विभाग ने शनिवार को आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए अधिसूचना जारी कर दी।
    • तीनों महानगरीय क्षेत्रों में भविष्य में सृजित होने वाले नगरीय क्षेत्र के थानों को शामिल किया जाएगा। पदों के सृजन को लेकर कार्यवाही की जा रही है।
    • आगरा के 44, गाजियाबाद के 23 तथा प्रयागराज के 41 थाने पुलिस कमिश्नरेट का हिस्सा होंगे। इसके अलावा तीनों पुलिस जिलों के क्षेत्र महानगरीय क्षेत्र होंगे।
    • पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को कार्यपालक व अपर जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त तथा अन्य विधिक अधिकार प्रदान किए जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
    • इसके साथ ही तीनों शहरों में पुलिस आयुक्त व अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन तेज हो गया है। कई नामों पर विचार चल रहा है।

    पुलिस विभाग में तबादला सूची जल्‍द की जाएगी जारी

    अनुभवी अधिकारियों के साथ युवा अधिकारियों को तैनाती दिए जाने की तैयारी है। 2017 बैच के कई आइपीएस अधिकारियों को भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही बीते दिनों पीपीएस संवर्ग से पदोन्नति आइपीएस बने कुछ अधिकारी भी यहां तैनात किए जा सकते हैं। इसके अलावा जोन, रेंज व जिला स्तर पर अन्य तबादले भी किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि तीन नई पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने की तैयारी के चलते ही पुलिस विभाग में तबादला सूची जारी नहीं की जा रही थी। पूर्व में लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर व वाराणसी में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू किए जाने के तत्काल बाद ही अधिकारियों की तैनाती कर दी गई थी।