Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teacher Jobs: यूपी में फिलहाल नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती, विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस तरह दिया हिंट

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 09:55 PM (IST)

    प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती की कोई योजना नहीं है क्योंकि छात्रों और शिक्षकों का अनुपात मानक के अनुसार है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में 30 छात्रों पर एक शिक्षक हैं और शिक्षा मित्रों को शामिल करने पर यह अनुपात 22 छात्रों का हो जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ने पर सरकार नई भर्तियों पर विचार करेगी।

    Hero Image
    यूपी में फिलहाल नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शिक्षकों की भर्ती की कोई नई योजना फिलहाल नहीं है। प्रदेश में शिक्षकों की संख्या मानक के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 छात्रों पर एक शिक्षक हैं। अगर शिक्षा मित्रों को भी जोड़ लिया जाए तो यह अनुपात एक शिक्षक पर 22 छात्रों का हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्नकाल में सपा सदस्य अनिल प्रधान और संदीप सिंह के प्रश्न पर मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अगर प्रदेश में छात्रों की संख्या बढ़ेगी और नए छात्र आएंगे तो सरकार जरूर शिक्षकों की भर्ती पर विचार करेगी। इस पर अनिल प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक आंकड़े में बताया है कि प्रदेश में 7.85 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह आंकड़ा कहां से आया है, इसको दिखवा रहे हैं।

    पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त सड़कें जल्द होंगी ठीक

    जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधानसभा में मंगलवार को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कें जल्द ठीक कराई जाएंगी। उन्होंने सपा सदस्य डा. रागिनी के प्रश्न के उत्तर में कहा कि जिन ठेकेदारों ने पाइपलाइन डाला है वहीं उसे ठीक भी कराएंगे।

    ठेकेदारों का पूरा भुगतान अभी नहीं किया गया है। सड़कें ठीक होने के बाद ही उन्हें बकाया धनराशि दी जाएगी। सड़के ठीक कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं, पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पंचायती राज विभाग की आमदनी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने वर्षवार इसके आंकड़े भी सदन में रखे।

    करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने ली शपथ

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन शुरू होते ही सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने करहल विधानसभा से नवनिर्वाचित सपा सदस्य तेज प्रताप यादव को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। उन्होंने तेज प्रताप को जीत की बधाई भी दी।

    इसके बाद उन्होंने उपचुनाव में जीते अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों का भी सदन के बाकी सदस्यों से परिचय कराया। इनमें फूलपुर से दीपक पटेल, मझवां से शुचिस्मिता मौर्या, मीरापुर से मिथलेश पाल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, खैर से सुरेन्दर दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह और सीसामऊ से नसीम सोलंकी शामिल थीं।