Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid Holiday: इस बार ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी, यूपी में इन कर्मचारियों को आना पड़ेगा दफ्तर

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:41 PM (IST)

    ईद उल फितर पर भी बिजली कर्मियों को अवकाश नहीं मिलेगा। वित्तीय वर्ष की अंतिम तिथियों को ध्यान में रखते हुए 30 और 31 मार्च को विद्युत विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र पावर कारपोरेशन ने यह निर्णय लिया है। अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने राजस्व संग्रह और उपभोक्ता सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    इस बार ईद पर नहीं मिलेगी छुट्टी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। इस बार ईद उल फितर पर भी बिजली कर्मियों को अवकाश नहीं मिलेगा। वित्तीय वर्ष के अंतिम तिथियों के महत्व का हवाला देते हुए विद्युत विभाग के 30 व 31 मार्च को सभी कार्यालयों को खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं। 30 को रविवार और उसके अगले दिन सोमवार को ईद का सार्वजनिक अवकाश है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में उप्र पावर कारपोरेशन ने यह निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शुक्रवार को शक्ति भवन में गार्मियों में प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की तैयारी को लेकर बैठक की। कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम सप्ताह होने के कारण कारपोरेशन के अधीन समस्त विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय प्रतिदिन की भांति रविवार और सोमवार के सार्वजनिक अवकाश में भी खुले रहेंगें।

    कर्मियों को दिए गए ये निर्देश

    निर्देश दिए कि प्रबंध निदेशक अपने-अपने डिस्काम में यह सुनिश्चित करा लें कि कैश काउंटर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित सभी कार्य सामान्य दिवसों की तरह हों। राजस्व संग्रह और उपभोक्ता सेवाएं बाधित न हों। उन्होंने गर्मियों में शेड्यूल के अनुरूप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

    कहा कि आवश्यक बिजली की व्यवस्था करके रखी जाए। जो भी शार्ट टर्म या लांग टर्म की पावर परचेजिंग एग्रीमेंट आदि की आवश्यकता हो, उसे सुनिश्चित करके रखें। मेंटीनेंस के लिए जो मशीनें बंद हैं, उन्हें भी समय से चालू किया जाए।

    पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवीनीकरण ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए सौर ऊर्जा आदि को प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, निदेशक कारपोरेट प्लानिंग केवी सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।

    ईद पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सतर्कता

    यूपी में अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद ईद के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जिलों पर कड़ी नजर रखी।

    लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, संभल, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज समेत अन्य संवेदनशील जिलों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। सभी जिलों में पुलिस मुस्तैद रही। मेरठ व संभल में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए।

    डीजीपी ने ईद के त्योहार के दृष्टिगत बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त किए जाने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया है। कहा है कि सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। किसी छोटी घटना की सूचना को भी पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

    ये भी पढ़ें - 

    UP Schools: यूपी के स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन, अब इतनी उम्र होने पर ही मिलेगा एडमिशन

    comedy show banner
    comedy show banner