NIRF 2025 : एनआइआरएफ रैंकिंग में बीबीएयू लखनऊ की रैंक में गिरावट, आइआइएम लखनऊ हुआ आगे
NIRF 2025 विश्वविद्यालय रैंकिंग में बीबीएयू को 37वां स्थान मिला है। यहां भी रैंक में चार पायदान की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय ओवर आल रैंकिंग में (रैंक बैंड 151-200 के अनुसार) दो पायदान नीचे खिसक कर 198वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल 195 पर था।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2025 की रैंकिंग में इस बार ओवर आल संस्थानों की रैंकिंग में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने देश भर में 69 रैंक हासिल की है। पिछले वर्ष यह 58वें स्थान पर था।
विश्वविद्यालय रैंकिंग में बीबीएयू को 37वां स्थान मिला है। यहां भी रैंक में चार पायदान की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय ओवर आल रैंकिंग में (रैंक बैंड 151-200 के अनुसार) दो पायदान नीचे खिसक कर 198वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल 195 पर था।
यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टाप 100 में जगह बनाए रखते हुए 98 रैंक पाई है। हालांकि पिछले साल 97 रैंक थी। इसी तरह आइआइएम लखनऊ ने मैनेजमेंट संस्थानों में आगे बढ़ते हुए पांचवा स्थान पाया है, पिछले साल सातवें स्थान पर था। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विधि संस्थानों की श्रेणी में 20वें स्थान से हटकर 21वें स्थान पर पहुंच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।