Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की नौ चीनी म‍िलों को राष्‍ट्रीय दक्षता पुरस्‍कार, बिजनौर की स्नेहरोड चीनी मिल फिर देश में सर्वोत्तम

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 05:02 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी चीनी उद्योग को मजबूती देने का आदेश दिया था। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर सहकारी ची ...और पढ़ें

    Hero Image
    सभी 161 सहकारी चीनी मिलों में सर्वोत्तम सहकारी चीनी मिल के लिए चयनित।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश की किसान सहकारी चीनी मिल स्नेहरोड (बिजनौर) को देश की 161 सहकारी चीनी मिलों में सर्वोत्तम सहकारी चीनी मिल के लिए चयनित किया गया है। बिजनौर की ये चीनी मिल लगातार तीन वर्ष से देश की सर्वोत्तम सहकारी चीनी मिल के रूप में चयनित हो रही है। साथ ही दो वर्ष में सूबे की नौ सहकारी चीनी मिलों को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, चयनित मिलों को 16 नवंबर को नई दिल्ली में पुरस्कार दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी चीनी उद्योग को मजबूती देने का आदेश दिया था। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर सहकारी चीनी मिलों के प्रबंधन में सुधार करके उनकी कार्यक्षमता में सुधार व आधुनिकीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पहली बार 2019-20 के लिए प्रदेश की पांच व दूसरी बार 2020-21 के लिए चार सहकारी चीनी मिलों को राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ लिमिटेड नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिलों की दक्षता बढ़ाने व कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इनमें विद्युत व यांत्रिकी ब्रेकडाउन कम करने, चीनी मिलों के निर्बाध संचालन के लिए स्टेशनवाइज आफ सीजन में कराये जाने वाले कार्यों, संचालन संबंधी निर्देश, सावधानियां व सामान्य निर्देशों का मैनुअल जारी किया गया है।

    किसान सहकारी चीनी मिल पुवायां (शाहजहांपुर) को अधिकतम चीनी परता, तिलहर (शाहजहांपुर) मिल को गन्ना विकास, सठियांव (आजमगढ़) मिल को तकनीकी दक्षता व रमाला (बागपत) मिल को अधिकतम गन्ना पेराई व गजरौला चीनी मिल को अधिकतम चीनी परता का राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि रमाला (बागपत) चीनी मिल की पेराई क्षमता 2750 से बढ़ाकर 5000 टीसीडी की गई व 27 मेगावाट कोजन प्लांट की स्थापना की गयी है। परियोजनाओं की स्थापना के बाद प्रथम बार पेराई सत्र 2019-20 में ही 83 लाख क्वि‍ंटल गन्ने की पेराई कर रमाला (बागपत) चीनी मिल ने राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया, उत्कृष्ट गुणवत्ता होने के कारण 2020-21 में भी लगातार दोबारा राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।