NIA Raid in UP: पीएफआई से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA का छापा, घर छोड़कर भागे लोग; पूछताछ जारी
NIA Raid प्रतिबंधित संगठन पीएफआई और उससे जुड़े अन्य संगठनों के खिलाफ एनआईए का एक्शन लगातार जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार तड़के लखनऊ में छापेमारी की। करीब पांच बजे पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के साथ एनआईए ने सीतापुर रोड पर खदरा मदेयगंज में बड़ी पकरिया के पास कार्यवाई शुरू की। बता दें कि टेरर फंडिंग और धर्मांतरण जैसे मामलों को लेकर एक्शन लिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) और उससे जुड़े अन्य संगठनों के लोगों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार तड़के ही लखनऊ में छापेमारी की। करीब पांच बजे पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के साथ एनआईए ने सीतापुर रोड पर खदरा, मदेयगंज में बड़ी पकरिया के पास कार्यवाई शुरू की।
छापेमारी के दौरान कुछ लोग सो रहे थे तो कुछ नित्यक्रिया में थे। एकाएक फोर्स पहुंचते ही लोगों ने अफरा-तफरी मच गई। कई मकानों का घेराव कर तलाशी ली जाने लगी। कई लोग तो भनक लगते ही घरों से भाग खड़े हुए। संगठनों से जुड़े लोगों की तलाश में टीमें लगी हैं।
ब्यौरा जुटा रही है एनआईए
प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कुछ लोगों के परिवारीजन से एनआईए की टीमें पूछताछ कर उनके बारे में ब्यौरा जुटा रही हैं। बीते साल भी इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने मदेयगंज, इंदिरानगर, बीकेटी समेत कई अन्य क्षेत्रों में इन संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया था। संगठनों के लोग आतंकी संगठनों से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बवाल: अखिलेश को रोकने के लिए दरवाजे पर लगाया ताला, गेट पर चढ़कर JPNIC परिसर में दाखिल हुए सपा मुखिया
टेरर फंडिंग और मतांतरण से जुड़े थे तार
एनआईए की तफ्तीश में इन संगठनों के तार टेरर फंडिंग और मतांतरण से जुड़े होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद केंद्र सरकार से पीएफआई और उससे जुड़े कई संगठनों को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि अभी सुबह हुई कार्यवाई में किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गई है। कुछ संदिग्धों और उनके परिवारीजन से पूछताछ एजेंसी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।