Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow-Hardoi Highway बनाने वाले ठेकेदार पर दो करोड़ का जुर्माना, NHAI ने इस वजह से की कार्रवाई

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:41 PM (IST)

    हरदोई राजमार्ग पर बस दुर्घटना के बाद NHAI ने ठेकेदार पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही पाई गई साथ ही अभियंता पर भी जुर्माना लगा। सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए पूरे राजमार्ग का सुरक्षा आडिट होगा। NHAI ने सभी निर्माणाधीन राजमार्गों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो।

    Hero Image
    लखनऊ-हरदोई राजमार्ग बनाने वाले ठेकेदार पर दो करोड़ का जुर्माना।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के क्षेत्रीय कार्यालय के अफसरों ने निरीक्षण करने के बाद ठेकेदार पर दो करोड़ का जुर्माना लगाया है।

    क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने अपनी प्रारंभिक जांच में माना है कि ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही मौके पर बरती गई। यही नहीं प्राधिकरण अभियंता पर भी पचास लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    इसके अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने के लिए पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग खंड का सुरक्षा आडिट कराने के आदेश दिए गए हैं।

    यह स्थिति तब है जब समय-समय पर एनएचएआइ के जिम्मेदार मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे थे। आखिर इसके बाद कमियां कैसे रह गई, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं?

    एनएचएआइ जो अपनी गुणवत्ता, कार्यप्रणाली को लेकर अच्छी सरकारी संस्थाओं में गिनी जाती है। राजधानी में आउटर रिंग रोड, आइआइएम फ्लाईओवर, लखनऊ से अयोध्या, लखनऊ से कानपुर के बीच एक्सप्रेस वे, लखनऊ से हरदोई जैसे कई प्रोजेक्टों पर काम किया है या फिर चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी ऐसी लापरवाही सामने नहीं आई, जिसमें इतने लोगों की जान गई हो। एनएचएआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।

    लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर हुई घटना के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले उन सभी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, जिन पर निर्माण कार्य चल रहा है।

    उद्देश्य है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो। वर्तमान में लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे पर भी काम चल रहा है। हालांकि अभी यहां निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे के ग्रीन फील्ड व एलीवेटेड रोड पर वाहनों का संचालन शुरू नहीं किया गया है।