UP News: ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म’ अभियान के जरिए UP में घर-घर पहुंचेगी भाजपा
Mission Next Gen GST Reform of BJP in UP भाजपा का मानना है कि जीएसटी घटने से रोजमर्रा के खर्च में कमी आएगी। खेती की लागत कम होगी और इलाज सस्ता हो जाएगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पार्टी नेताओं का मानना है कि इन सुधारों से सभी वर्गों को फायदा होगा और कर प्रणाली और अधिक सरल बनेगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में ऐतिहासिक कमी की है। जीएसटी में मिली छूट के फायदे जनता को बताने के लिए भाजपा ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म’ अभियान शुरू किया है।
अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव से पहले पार्टी इस अभियान के जरिए घर-घर पहुंचेगी और इसके बारे में आमजन को बताएगी। पार्टी उन्हें जागरूक करेगी। अभियान के तहत जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और विकास खंडों में विशेष सत्र बुलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा।
जीएसटी में अब पांच व 18 प्रतिशत के दो स्लैब ही मोटे-मोटे रह गए हैं। तंबाकू, पान मसाला जैसे हानिकारक पदार्थों व लग्जरी सामानों के लिए 40 प्रतिशत जीएसटी का स्लैब अलग है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रोटी, कपड़ा और मकान से जुड़ी वस्तुओं के साथ-साथ दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी घटने से आमजन को सीधा फायदा होगा। इसी उत्साह को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने यह अभियान शुरू किया है।
भाजपा का मानना है कि जीएसटी घटने से रोजमर्रा के खर्च में कमी आएगी। खेती की लागत कम होगी और इलाज सस्ता हो जाएगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पार्टी नेताओं का मानना है कि इन सुधारों से सभी वर्गों को फायदा होगा और कर प्रणाली और अधिक सरल बनेगी।
इससे व्यापारियों को भी आसानी होगी। भाजपा इस अभियान के जरिए जीएसटी में छूट के सभी फायदों को जनता को बताएगी। प्रत्येक शक्ति केंद्र पर इसके प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग लगाए जाएंगे। प्रमुख बाजारों में दुकानों पर जीएसटी में छूट संबंधी स्टिकर चिपकाये जाएंगे।
लाभार्थियों के वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में व्यापारिक सम्मेलन आयोजित होंगे और हर जिले में प्रेस कान्फ्रेंस कर जीएसटी सुधारों के लाभ बताए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।