Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025: नए साल पर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना जा सकते हैं जेल; डीजीपी ने दिए निर्देश

    उत्तर प्रदेश में नव वर्ष पर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च के निर्देश दिए हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात रहेंगे। उधर मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक कोहरा बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 29 Dec 2024 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    नए साल पर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना जा सकते हैं जेल - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच की जाए। साथ ही प्रमुख बाजारों, क्लबों, मल्टीप्लेक्सों व होटलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि नए वर्ष को लेकर सभी जिलों में संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया जाए और वहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही बाजारों व भीड़ वाले अन्य स्थलों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाए। नियमित तौर पर फ्लैग मार्च निकाला जाए और धार्मिक स्थलों के आस-पास पोस्टर पार्टी द्वारा चेकिंग की जाए।

    कहीं भी गड़बड़ी की संभावना नजर आए तो आरोपितों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस बलों की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं। वहीं इंटरनेट मीडिया के नियमित निगरानी करने व भ्रामक पोस्ट डालने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं। साथ ही कहा है कि नए वर्ष को लेकर जहां भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वहां पर अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

    नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? 

    मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का हाल जारी किया है। 27 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रदेश में कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 27 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में छिछले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

    28 दिसंबर को कुछ जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा और फिरोजाबाद जैसे इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं। 29 और 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

    31 दिसंबर और एक जनवरी को भी प्रदेश में कोहरा छाने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं के दौरान बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं, इन दिनों यात्रा करने वाले लोग सुबह के समय कोहरे के चलते सावधानी बरतें।