Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस की सौगात 15 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Aug 2017 08:52 PM (IST)

    जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे स्वतंत्र

    गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस की सौगात 15 को

    जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

    जागरण संवाददाता, लखनऊ :

    रेलवे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर से लखनऊ के रास्ते बांद्रा तक अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देगा। इस ट्रेन में जनरल क्लास के यात्रियों को राहत मिलेगी।

    अंत्योदय एक्सप्रेस 13 को स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू होगी। यह ट्रेन बांद्रा से शाम 5:05 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 5:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 10 बजे रवाना होकर शाम 5:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन रात 11:30 बजे बांद्रा पहुंचेगी। नियमित रूप से ट्रेन 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस 20 अगस्त से प्रत्येक रविवार बांद्रा से सुबह 5:10 बजे चलकर वड़ोदरा, रतलाम कोटा के रास्ते अगले दिन सुबह 10:25 बजे लखनऊ और शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन 22922 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस 22 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को रात 3:15 बजे रवाना होकर सुबह 10:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन शाम 4:15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    फेरे बढ़े

    रेलवे गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का एक फेरा और बढ़ाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन की जगह चार दिन चलेगी। ट्रेन 20 अगस्त से आनंद विहार से रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। जबकि 21 अगस्त से गाजीपुर सिटी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।