New Parliament : 'सरकार ने बनाया है तो सरकार ही करे उद्घाटन', नए संसद भवन के विवाद पर मायावती ने तोड़ी चुप्पी

New Parliament Building मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है किन्तु पार्टी की लगातार समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।