Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Housing Schemes of LDA : अनंत नगर के साथ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उद्योग नगर और बीकेटी में नैमिष नगर बसाएगा एलडीए

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:09 PM (IST)

    New Housing Schemes of LDA आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में उद्योग नगर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया आदमपुर इन्दवारा बहरू जलियामऊ एवं मदारपुर इब्राहिमगंज नकटौरा गहलवारा तेजकृष्ण खेड़ा रेवरी सकरा एवं दोना की भूमि चिन्हित की गयी है। 2504 एकड़ क्षेत्रफल में नैमिष नगर विकसित किया जाएगा।

    Hero Image
    लखनऊ विकास प्राधिकरण आवासीय योजनाएं विकसित करेगा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ को समृद्ध करने को लेकर लगातार योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगा लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड पर अनंत नगर योजना के साथ ही साथ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उद्योग नगर और बक्शी का तालाब (बीकेटी) में नैमिष नगर बसाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ विकास प्राधिकरण आवासीय योजनाएं विकसित करेगा। सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग डॉ. बलकार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आवास एवं विकास परिषद सभागार में हुई बैठक में इन दोनों योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया।

    एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बैठक में बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में उद्योग नगर विकसित किया जाएगा। इसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि चिन्हित की गयी है।

    इसी तरह बीकेटी में सीतापुर, रैथा रोड पर करीब 2504 एकड़ क्षेत्रफल में नैमिष नगर विकसित किया जाएगा। जिसके लिए बीकेटी तहसील के ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा व सैदापुर की भूमि चिन्हित की गयी है।

    प्रथमेश कुमार ने बताया कि इन दोनों आवासीय योजनाओं में तीन लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहां पर उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। योजनाओं से राजधानी में बड़ा निवेश आएगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इन दोनों योजनाओं की सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग डॉ. बलकार सिंह ने गहन समीक्षा की।

    उन्होंने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर नयी योजनाओं का पुनः परीक्षण कराकर विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की जाए। जिससे कि इन दोनों योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना से धनराशि स्वीकृत करायी जा सके।

    सचिव डॉ. बलकार सिंह ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्राधिकरण की आईटी सिटी एवं वेलनेस सिटी की प्रगति की भी समीक्षा की। उनको अवगत कराया गया कि दोनों योजनाओं के लिए भूमि जुटाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके तहत लैंड पूलिंग के माध्यम से 500 बीघा से अधिक भूमि के प्रस्ताव प्राप्त किये जा चुके हैं। स्थल पर साइट ऑफिस आदि के विकास का कार्य भी प्रगति पर है।

    बैठक में मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनिल कुमार मिश्रा, आवास बंधु के निदेशक रवि जैन, प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह व संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी थे।