Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 329 करोड़ की लागत से बनने वाला है नया फ्लाईओवर, अब जाम से मिलेगी निजात

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    लखनऊ के अलीगंज महानगर और कपूरथला में जाम की समस्या से निपटने के लिए सेतु निगम ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से कपूरथला चौराहा अलीगंज तक फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है। 1200 मीटर लम्बे इस दो लेन के फ्लाईओवर से चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इस परियोजना पर लगभग 329 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    Hero Image
    इंडियन आयल पेट्रोल पंप से कपूरथला चौराहा अलीगंज तक बनेगा फ्लाईओवर

    अंशू दीक्षित, लखनऊ। अलीगंज, महानगर, कपूरथला व आसपास रहने वाले पांच लाख से अधिक लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु निगम ने इंडियन आयल पेट्रोल पंप से कपूरथला चौराहा, अलीगंज तक फ्लाईओवर बनाने का खाका तैयार किया है। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद महानगर से आने वाला ट्रैफिक सीधे निकल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं चौराहे पर जो अभी सुबह व शाम खासतौर पर जाम लगता है, उससे निजात मिल जाएगी। यह फ्लाईओवर करीब 1200 मीटर लंबा होगा। कुल मिलाकर एक तरफ से चढ़े और कपूरथला चौराहे से काफी आगे उतर सकेंगे। यह दो लेन का होगा। इस पर कुल खर्च का आंकलन 329 करोड़ का किया गया है।

    अभियंताओं ने जो खाका तैयार किया है, उसके मुताबिक 177 करोड़ से अधिक फ्लाईओवर के निर्माण में खर्च आएगा। वहीं फ्लाईओवर की जद में आने वाली जमीनों का मुआवजा करीब 118 करोड़ दिया जाएगा। इसी तरह 34 करोड़ की धनराशि यूटिलिटी ट्रांसफार्मर यानी सीवर, बिजली व अन्य लाइनों को स्थानांतरित करने में खर्च होगी।

    शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर अगर मोहर लगती है तो आगामी ढाई से तीन साल तक लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। वर्तमान में सड़कों के फुटपाथ पर कब्जे हैं, अवैध रूप से यहां दुकानें लगती है। इससे जाम की स्थिति रहती है। स्थानीय लोग इस फ्लाईओवर की मांग लंबे अर्से से कर रहे थे।

    हालांकि फ्लाईओवर बनने के दौरान लोगों को कम से कम डेढ़ से दो साल तक डाइवर्ट होकर निकलना पड़ेगा। क्योंकि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित हो सकता है। इसे रोड को कार्यदायी संस्था कार्य के दौरान पूरी तरह से भी बंद कर सकती है। उद्देश्य होगा कि काम को रफ्तार मिले और दुर्घटना साइड पर न हो।

    फ्लाईओवर से मार्केट संचालकों को मिलेगी राहत 

    फ्लाईओवर के निर्माण से कपूरथला चौराहे से दाय, बाएं बने करोड़ों रुपये के काम्प्लेक्स संचालकों को थोड़ी राहत मिल सकती है। अभी खरीददारी करने वालों के सामने अपने चार पहिया खड़ा करने के लिए जगह तलाशनी पड़ती है। क्योंकि इन वाणिज्यिक स्थानों पर पार्किंग की जगह नब्बे प्रतिशत नहीं है। ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे वाले स्थान को योजना बनाकर पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे ग्राहकों को जहां आराम मिलेगा, वहीं जाम भी नहीं लगेगा।

    डंडइया मोहल्ला के ऊपर से निकले एलीवेटेड तो मिले राहत 

    अलीगंज के डंडइया बाजार व आसपास रहने वाले लोगों को राहत मिल सकती है, अगर डंडइया के ऊपर से एक चार लेन एलीवेटेड विकास नगर होते हुए टेढ़ी पुलिया चौराहे से पहले तक निकाल दिया जाए। इससे यहां लगने वाला जाम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। यह एलीवेटेड रोड कपूरथला में प्रस्तावित दो लेन के फ्लाईओवर से ज्यादा फायदेमंद होगा।