UP Eco Tourism: विस्टाडोम ट्रेन में टूर, अब मिलेगा लजीज खाना भी; यूपी ईको टूरिज्म में बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश में ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य अब अलग-अलग दिनों में बंद होंगे। बफर में सफर योजना के तहत नए सफारी ट्रैक विकसित किए जा रहे हैं। पर्यटकों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा थारू जनजाति को पर्यटन से जोड़ा जा रहा है और विस्टाडोम ट्रेन में खाने की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत अब बुधवा राष्ट्रीय उद्यान, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्य जीव अभयारण्य अलग-अलग दिनों में बंद किए जाएंगे। पहले इन्हें एक ही दिन बंद किया जाता था।
ईको पर्यटन विकास बोर्ड और वन विभाग की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। दिनों का चयन अगले सप्ताह तक कर लिया जाएगा। साथ ही बफर में सफर योजना के तहत भीरा व मोहम्मदी वन क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए नए सफारी ट्रैक को विकसित किया गया है।
पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि ईको पर्यटन विकास बोर्ड की कोशिश है कि दुधवा आने वाले पर्यटकों को वन संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाए। इसके अंतर्गत नेचर गाइडों को वन्यजीवों के साथ-साथ जंगल के बारे में पर्यटकों को जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दुधवा के आसपास बसी थारू जनजाति को पर्यटन से जोड़ा जा रहा है। इनके प्रसिद्ध खानपान को पर्यटकों तक पहुंचाने की तैयारी है। साथ ही स्थानीय लोगों को होमस्टे बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दुधवा, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य में संचालित की जा रही विस्टाडोम ट्रेन को पर्यटकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में इसका टिकट वेटिंग में चल रहा है। इस ट्रेन में पर्यटकों को शीघ्र ही खाने की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।