यूपी से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे छह IPS, प्रशिक्षु 31 PCS अधिकारियों को मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 31 पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। अब इन्हें नए जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान करनी हैं। तत्काल कार्यभार ग्रहण न करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं छह आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 31 पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इनका प्रशिक्षण 30 अगस्त को पूरा हो रहा है। इसके बाद इन्हें नए जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान करनी हैं। तत्काल कार्यभार ग्रहण न करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में अंकित कुमार वर्मा फिरोजाबाद, शुभेन्द्र गोपाल हाथरस, नागेन्द्र पांडेय पीलीभीत, प्रिंस वर्मा मुरादाबाद, दिव्या सिकरवार आजमगढ़, प्रतीक्षा पांडेय बुलंदशहर, कुमार गौरव रामपुर, सल्तनत प्रवीन महोबा, मोहसिना बानो सीतापुर, प्रजाक्ता त्रिपाठी मथुरा व संदीप कुमार तिवारी प्रयागराज में तैनाती दी गई है।
प्रतिक्षा त्रिपाठी को महाराजगंज की कमान
इसी प्रकार एस कुमार सिनसिनवार वाराणसी, आशीष भारद्वाज श्रावस्ती, निधि पटेल संभल, विकास मित्तल चंदौली, श्वेता मिश्रा इटावा, योगिता सिंह जौनपुर, प्रतीक्षा त्रिपाठी महाराजगंज, ज्योति चौरसिया गाजीपुर, राम कृष्ण चौधरी आगरा, विनय कुमार मौर्य जालौन, अनामिका मौर्या ललितपुर, सविता देवी अयोध्या, रश्मि यादव बस्ती, अंकित वर्मा बांदा, आरती साहू गोरखपुर, आशुतोष रामप्यारे जैसवाल बिजनौर, पंकज कुमार अमेठी, चन्द्र प्रकाश गौतम रायबरेली, मंजुल मयंक सुलतानपुर व शरद चौधरी को बलिया जिला में तबादला किया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे छह आइपीएस अफसर
केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जाने के लिए छह आइपीएस अफसरों के लिए राज्य सरकार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है। इनमें आइपीएस राजा श्रीवास्तव, सलमान ताज पाटिल, आशुतोष कुमार, विजय सिंह मीना, आशीष गुप्ता व रवि शंकर छवि के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।