Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डायवर्ट हुआ विमान, एक के बाद एक चार विमानों की Luckow में कराई गई लैंडिंग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक के बाद काठमांडू हवाई अड्डे पर प्रदर्शन के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। दिल्ली से काठमांडू जा रहा इंडिगो का विमान लखनऊ डायवर्ट किया गया। इसके अतिरिक्त दुबई मुंबई और बैंकॉक से आने वाले विमानों को भी लखनऊ में उतारा गया। यात्रियों को विमानों के भीतर इंतजार करना पड़ा। ईंधन भरने के बाद विमानों को वापस भेजने की तैयारी है।

    Hero Image
    काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डाइवर्ट हुआ विमान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद वहां जारी हिंसा का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। काठमांडू हवाई अड्डे पर हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वहां जाने वाली विमान सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। दिल्ली से काठमांडू पहुंचने के बाद इंडिगो एयरलाइन का विमान लखनऊ डाइवर्ट हो गया। इस विमान के बाद लगातार तीन और विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारे गएं। यात्री इन विमानों के भीतर ही बैठे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-1153 दिल्ली से काठमांडू जा रहा था। काठमांडू एयरपोर्ट के करीब पहुंचने के बाद वहां रनवे पर असुरक्षा को देखते हुए पायलट ने विमान को डायवर्ट किया। कुल 160 यात्रियों और छह क्रू सदस्यों को लेकर दिल्ली वापस लौटते हुए पायलट ने लखनऊ एटीसी से संपर्क किया। एटीसी से सपंर्क होने के बाद विमान को लखनऊ उतारा गया।

    इसी तरह दुबई से काठमांडू जा रहे फ्लाई दुबई के विमान एफजेड-539 को भी लखनऊ डाइवर्ट किया गया। इसके ठीक पीछे इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-काठमांडू के विमान 6ई-1157 को और थाई लायन एयर की बैंकाक से काठमांडू जा रहे विमान टीएलएम220 को भी लखनऊ के रनवे पर उतारा गया। इन विमानों की रिफ्यूलिंग करने के बाद वापस उनके यात्रा प्रारंभ करने वाले एयरपोर्ट भेजने की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें- Nepal Protest: प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया, अब तक 22 की मौत