Negligence :सीतापुर में बेअंदाज जेई ने कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही को ही कहा- उतरवा लें ट्रांसफॉर्मर, ऊर्जा मंत्री ने जेई को किया निलंबित
Negligence Of JE in Sitapur कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही मंगलवार को गांव पहुंचे और अवर अभियंता रमेश चंद्र मिश्र को फोन मिलाया। इस पर अवर अभियंता ने उनसे स्वयं जाकर ट्रांसफार्मर बदल लेने को कहा। इस पर मंत्री नाराज हो गए और गांव पहुंचकर ग्रामीणों संग स्वयं रस्सा पकड़कर ट्रांसफार्मर उतरवाया।

जागरण संवाददाता, सीतापुर : बिजली विभाग की कार्यशैली अब उपभोक्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पर भी भारी पड़ने लगी है। बीस दिनों से फुंका ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने जाने से नाराज कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र हरगांव में धरने पर बैठ गए।
अवर अभियंता को हटाने और नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का भरोसा दिए जाने के बाद मंत्री शाम को धरने से उठ गए। इससे पहले उन्होंने प्रबंध निदेशक को फोन लगाया, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। मंत्री ने एमडी और अवर अभियंता पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वहीं, देर शाम अविवेकपूर्ण व्यवहार करने पर अवर अभियंता रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कोरैया में बीते 20 दिनों से 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर फुंका हुआ है। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही मंगलवार को गांव पहुंचे और अवर अभियंता रमेश चंद्र मिश्र को फोन मिलाया। इस पर अवर अभियंता ने उनसे स्वयं जाकर ट्रांसफॉर्मर बदल लेने को कहा। इस पर मंत्री नाराज हो गए और गांव पहुंचकर ग्रामीणों संग स्वयं रस्सा पकड़कर ट्रांसफॉर्मर उतरवाया।
इसके बाद समर्थकों के साथ विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठ गए। मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग बेलगाम हो गया है। प्रबंध निदेशक ने उनका फोन नहीं उठाया। अवर अभियंता ने ठीक तरीके से बात तक नहीं की। जब उनके साथ ऐसा किया जा रहा तो आमजन के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा।
अधिशासी अभियंता बिसवां संजीव कुमार मिश्र टीम के साथ मंत्री को मनाने पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। इसी बीच अधीक्षण अभियंता रामशब्द का मंत्री के पास फोन आ गया। अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता रमेश को हटाने और ट्रांसफॉर्मर बदलवाने का भरोसा देकर मंत्री को मना लिया। देर शाम मंत्री की दोनों मांगें पूरी भी हो गईं।
अविवेकपूर्ण व्यवहार स्वीकार्य नहीं : ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जेई के निलंबन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि राज्यमंत्री सुरेश राही के साथ सीतापुर जिले के हरगांव के जेई का अविवेकपूर्ण व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। जेई की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्यों में शिथिलता अक्षम्य है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी लिखा है कि उन्होंने राज्यमंत्री राही से इस मामले में बात भी की।
राज्य सरकार में माननीय राज्यमंत्री श्री सुरेश राही जी के साथ सीतापुर जिले के विद्युत विभाग के हरगांव के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उक्त JE की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्य में शिथिलता भी अक्षम्य है।…
— A K Sharma (@aksharmaBharat) August 5, 2025
जेई की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्यों में शिथिलता अक्षम्य है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी लिखा है कि उन्होंने राज्यमंत्री राही से इस मामले में बात भी की। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक को हिदायत दी कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि गांव में 20 दिन से ट्रांसफॉर्मर खराब था। इस प्रकरण पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने जेई को फोन किया तो जवाब मिला कि खुद आकर उतरवा लो ट्रांसफॉर्मर। इसके बाद उन्होंने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल और पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को फोन किया, लेकिन दोनों का फोन तक नहीं उठाया। इतना सब होने के बाद सीतापुर में मंत्री जी खुद धरने पर बैठ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।