उत्तर प्रदेश में 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री किये जाने की नीरज सिंह ने उठाई मांग, बोले यूपी की जनता पर होगा उपकार
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को यूपी में भी टैक्स फ्री किये जाने की मांग तेजी से उठ रही है। बता दें कि इस फिल्म को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री करने का एलान किया है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के बेघर होने की कहानी है।

लखनऊ, जेएनएन । भाजपा के युवा नेता और भारत-तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा विभाग) नीरज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि राष्ट्र हित में इस ज्वलंत मुद्दे की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अविलंब टैक्स फ्री किया जाए।
नीरज सिंह ने कहा कि राष्ट्र व समाज से जुड़े हुए मुद्दों पर योगी जी की संवेदनशीलता दूसरों तक को सीख देती है। इस चलचित्र को देश में कर मुक्त करने की मांग विभिन्न माध्यमों से उठ रही है। इसलिए कश्मीरी हिंदुओं को लंबे समय तक जिस तरह से अभियान चला कर कश्मीर में कत्ल किया गया, उसकी सच्चाई हर एक भारतीय को सुगमता से दिखाया जाना जरूरी है इसलिए इसे टैक्स फ्री किया जाना राष्ट्र हित में बहुत जरूरी है ताकि हर वर्ग का नागरिक इस फिल्म को देख सके।
योगी जी का ऐसा निर्णय लेना एक तरह से यूपी की जनता के लिए उपकार होगा। नीरज ने कहा कि बीटीएसएस शंकर भगवान के मूल स्थान कैलाश-मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए प्रयासरत है और यह वह स्थान है जहां से नाथ सम्प्रदाय का विशेष सम्बन्ध है। नाथ सम्प्रदाय शिव का ही है और समाज कल्याण में अग्रणी रहने वाले योगी आदित्य नाथ जी हमारे आग्रह को अवश्य गंभीरता और संवेदनशीलता से लेंगे, ऐसा पूर्ण विश्वास है।
क्या है फिल्म की कहानी : अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दिखाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों के उपद्रव से कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से बेघर होना पड़ा था। बता दें कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।