Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नवोदय विद्यालय के हजारों पूर्व छात्र होंगे शामिल, देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट 'नवोत्सव' लखनऊ में

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:27 AM (IST)

    लखनऊ में देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट नवोदय का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देशभर से लगभग 8000 पूर्व छात्र भाग लेंगे। यह आयोजन 21 सितंबर 2025 को भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में सांसद आईएएस आईपीएस डॉक्टर शिक्षक और व्यवसायी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्र शामिल होंगे।

    Hero Image
    देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट 'नवोत्सव' लखनऊ में।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। एक बार फिर देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट नवोत्सव लखनऊ में आयोजित होने जा रही है। जहां देश के कोने-कोने से पूर्व छात्र एक दूसरे से मिलने और फिर पुराने दिनों को याद करने के लिए एकत्र होंगे। दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों की देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट लखनऊ में 21 सितंबर, रविवार 2025 को आयोजित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एलुमनी मीट में तकरीबन 8000 से ज्यादा पूर्व छात्र शामिल हो रहे हैं। इस मीट के लिए पिछले एक महीने से लगातार काम किया जा रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने इसके लिए गूगल फॉर्म तैयार कर इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

    इस बार इस आयोजन की मेजबानी लखनऊ मंडल द्वारा की जा रही है। इस मीट के लिए लगभग 200 लोगों की टीम पिछले चौबीस घंटे और सात दिन काम कर रही है।

    देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट 'नवोत्सव' लखनऊ में

    एलुमनी मीट की मैनेजमेंट टीम (लखनऊ मंडल) के लोगों ने बताया कि नवोदय के पूर्व छात्र जो अब सांसद, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक, सीए, बिजनेसमैन या अन्य जिस किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वे सभी शामिल होंगे। ये छात्र अपनी यादों को एक दूसरे से साझा करेंगे। भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लोहिया LDA कॉलोनी लखनऊ में हो रही है।

    इस मीट का उद्देश्य पूरे देश में फैले जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को एकत्र कर देश और समाज के लिए सदैव तत्पर रहना है. इस मीट में जम्मू कश्मीर से लेकर, उत्तर पूर्व भारत, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत समेत पूरे देश के राज्यों से सैकड़ों छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

    रजिस्टर करने वाले टॉप 10 नवोदय विद्यालय

    • जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुर- 490
    • जवाहर नवोदय विद्यालय गोण्डा - 367
    • जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली - 313
    • जवाहर नवोदय विद्यालय हरदोई- 295
    • जवाहर नवोदय विद्यालय उन्नाव- 295
    • जवाहर नवोदय विद्यालय बाराबंकी - 238
    • जवाहर नवोदय विद्यालय बहराईच- 226
    • जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या- 221
    • जवाहर नवोदय विद्यालय लखीमपुर खीरी - 197
    • जवाहर नवोदय विद्यालय पीलीभीत- 182

    जवाहर नवोदय विद्यालय का इतिहास

    जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरूआतें 1986 में की गई थी। इसके जरिए ग्रामीण इलाकों में प्रतिभावान छात्रों की खोज कर उन्हें बेहतर शिक्षा देना उद्देश्य था। इसको नवोदय विद्यालय समिति संचालित करती है।

    सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में नवोदय विद्यालय के छात्रों का हमेशा ही जलवा रहता है। इस स्कूल में छठवी कक्षा में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। साथ ही स्कूल में 3 भाषाओं में पढ़ाई होती है। पूरे देश में 660 से ज्यादा नवोदय विद्यालय है।