National Teacher Award 2025: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार आज, 265 टीचर्स में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए लखनऊ में शिक्षकों का साक्षात्कार आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों को अपनी शिक्षण विधियों और नवाचारों का प्रस्तुतीकरण देना होगा। मूल्यांकनकर्ता उनके सामुदायिक जुड़ाव और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रयासों का मूल्यांकन करेंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी इंटरव्यू चल रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयन प्रक्रिया का अहम चरण सोमवार को है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के साक्षात्कार राजधानी लखनऊ के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं।
इस चरण में जिलों से चयनित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। कई शिक्षक रविवार देर शाम ही लखनऊ पहुंच गए, ताकि समय से पहले पहुंचकर अपनी तैयारी अंतिम रूप दे सकें।
इस साक्षात्कार में जिन जिलों के शिक्षक भाग ले रहे हैं, उनमें लखनऊ, बस्ती, बदायूं, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, बलरामपुर, बरेली, अम्बेडकरनगर, बांदा, बाराबंकी, गाजियाबाद, गाजीपुर, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महराजगंज, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, वाराणसी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और सुल्तानपुर शामिल हैं।
साक्षात्कार के दौरान शिक्षकों को अपनी शिक्षण विधियों, नवाचारों और विद्यालय में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण (प्रजेंटेशन) देना होगा। साथ ही, मूल्यांकनकर्ता पैनल उनके सामुदायिक जुड़ाव, सीखने के परिणामों में सुधार, छात्रों की भागीदारी को बढ़ाने के उपाय और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रयासों को भी ध्यान से परखेंगे।
इसके लिए शिक्षकों ने पिछले कई सप्ताह से तैयारियां की हैं। प्रजेंटेशन को प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने वीडियो क्लिप्स, स्लाइड्स और छात्रों की फीडबैक रिपोर्ट तक तैयार की है। कई शिक्षक अपनी डायरी, परियोजनाएं, स्कूल ट्रांसफार्मेशन से जुड़ी पहल और नवाचारों की विस्तृत रिपोर्ट के साथ पहुंचे हैं।
एक शिक्षक ने बताया कि हम केवल कक्षा तक सीमित नहीं रहे, हमने अपने गांव और समुदाय को भी जोड़ा है। उधर, राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय विद्या भवन में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भी इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी है।
इस प्रक्रिया में 11 अगस्त तक प्रदेशभर के 265 बेसिक शिक्षकों का साक्षात्कार होगा। इनमें से हर जिले से एक-एक शिक्षक को चयनित किया जाएगा। अगले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश के किन शिक्षकों को पुरस्कार मिलेगा। पांच सितंबर को चयनित शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।