Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Sports Day : सीएम योगी आदित्यनाथ ने हॉकी के दिग्गजों के योगदान को सराहा और फिटनेस की दिलाई शपथ

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    CM Yogi Adityanath on National Sports Day उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह स्वयं पैरालंपिक में मेडल जीत चुके खिलाड़ी हैं जो खिलाड़ियों के हित में नीतिगत सुधार कर रहे हैं। हॉकी खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया।

    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिटनेस की दिलाई शपथ

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्टेडियम, गोमती नगर में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के हॉकी के दिग्गजों के योगदान को सराहा और फिटनेस की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने खेल दिवस पर खिलाड़ियों को समर्पित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हॉकी में अनेक दिग्गज दिए हैं। मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह ‘बाबू’, मोहम्मद शाहिद, रवींद्र पाल सिंह, सैयद अली, सुजीत कुमार, मोहम्मद शकील, देवेश चौहान, एमपी सिंह, जगवीर सिंह, विवेक सिंह, राहुल सिंह, तुषार खांडेकर, दानिश मुर्तजा, ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल, डॉ. आरपी सिंह, रजनीश मिश्रा, रंजना श्रीवास्तव, मंजू बिष्ट, पुष्पा श्रीवास्तव, रजनी जोशी, वंदना कटारिया, रितुषा कुमारी आर्या जैसे हॉकी खिलाड़ियों ने प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया।

    पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम को मेडल दिलाने वाले ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल उत्तर प्रदेश की ही देन हैं। उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह स्वयं पैरालंपिक में मेडल जीत चुके खिलाड़ी हैं, जो खिलाड़ियों के हित में नीतिगत सुधार कर रहे हैं।

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिलाई फिटनेस की शपथ दिलाई

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों में सम्मिलित होने और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई, 'मैं शपथ लेता हूं कि मैं खुद को सार्वजनिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाऊंगा। मैं अपने परिवार और दोस्तों को हर दिन एक खेल और फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। मैं हर खेल में उत्कृष्टता, सम्मान और खेल के अलौकिक मूल्यों को आत्मसात करने का प्रयास करूंगा।'

    खेल से बनता है सशक्त भारत

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। व्यक्ति यदि खेलकूद से जुड़ेगा तो राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव विकसित होगा। शरीर के साथ मन भी तंदुरुस्त रहेगा और वह स्वस्थ शरीर-स्वस्थ मस्तिष्क के साथ सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपरांत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच देशभर में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इससे पूर्व विधायक खेलकूद प्रतियोगिताएं खेल एवं युवा कल्याण विभाग आयोजित कराएगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, सांसद ब्रजलाल, संजय सेठ, विधायक जय देवी, योगेश शुक्ला, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

    • आजमगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में समर्पित छात्रावास भवन का जीर्णोद्धार
    • बस्ती के स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण
    • पीलीभीत के बहुउद्देशीय क्रीड़ाहाल एवं प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार
    • गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर वॉलीबाल हॉल का जीर्णोद्धार कार्य
    • बस्ती के स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्धार संबंधी कार्य
    • बांदा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम उपकरणों की स्थापना का कार्य
    • मऊ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्मित खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्धार कार्य
    • मऊ में सिंथेटिक हॉकी मैदान के निर्माण कार्य का लोकार्पण

    यह भी पढ़ें- National Sports Day : मेजर ध्यान चंद की जयंती पर मुख्यमंत्री बोले-हर खिलाड़ी समाज का हीरो, देता है राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा

    पुरस्कार राशि और प्रोत्साहन

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकार से दिए जा रहे प्रोत्साहन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनिशप, नेशनल स्टेट गेम्स में एकल और टीम गेम में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से मदद कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Khel Diwas : खेल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, UP के सभी मंडल में खुलेंगे स्पोर्ट्स कॉलेज