Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: National Shooting Championship में जाने की तैयारी कर रही नेशनल शूटर की पिस्टल चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस

    By Hitesh SinghEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 04:50 AM (IST)

    UP News नेशनल शूटर प्रिया को 3 से 16 जून तक भोपाल में होने वाली 21वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग 10 मीटर पिस्टल इवें ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेशनल शूटर की पिस्टल चोरी, अब कैसे दिलाएगी प्रदेश को पदक?

    संवाद सूत्र, लखनऊ: वृंदावन कॉलोनी सेक्टर- 6 में नेशनल शूटर प्रिया तिवारी के घर गुरुवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों कीमत की एयरगन और अन्य सामान पार कर ले गए। प्रिया को आज 3 जून से भोपाल में आयोजित होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिया के भाई प्रदीप तिवारी की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। प्रिया यहां अपने अधिवक्ता भाई प्रदीप तिवारी और परिवारजन के साथ रहती हैं।

    छत के रास्ते आए थे चोर

    प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार देर रात वह परिवार के साथ नीचे के हिस्से में थे। इस बीच छत के रास्ते पहले तल पर पहुंचे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह जब ऊपर तल पर पहुंचे तो कमरे का लॉक टूटा था। अंदर सामान अस्त-व्यस्त था। चोर अलमारी में रखी बहन की ढाई लाख कीमत की एयरगन के अलावा लैपटॉप, 35 हजार रुपये, कीमती घड़ियां और अन्य सामान पार कर ले गए।

    CCTV खंगाल रही पुलिस

    इंस्पेक्टर पीजीआइ राणा राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। प्रदीप ने बताया, बहन को 3 से 16 जून तक भोपाल में होने वाली 21वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग 10 मीटर पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए जाना है।

    पिस्टल चोरी हो जाने से बहन कैसे खेलेगी, इसके लिए पूरा परिवार परेशान है। पिस्टल चोरी होने की जानकारी चैंपियनशिप के आयोजकों को दे दी गई है और उनसे निवेदन किया है कि बहन को किसी और की पिस्टल से खेलने का मौका दिया जाए, जिससे प्रिया का यूपी को पदक दिलाने का सपना पूरा हो सके।

    प्रिया विभूतिखंड गोमतीनगर के फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। प्रदीप भी बड़ौदा की टीम से अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके हैं। प्रदीप कहते हैं कि अगर बहन को इस बार खेलने का मौका नहीं मिला तो उसका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।