Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National PG College: बीए, बीबीए प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, एक सितंबर से काउंसलिंग शुरू

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 08:32 AM (IST)

    नेशनल पीजी कालेज ने नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) के अंतर्गत शुक्रवार को बीकॉम ...और पढ़ें

    Hero Image
    National PG College में बीए, बीबीए प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। नेशनल पीजी कालेज ने नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्मैट) के अंतर्गत शुक्रवार को बीकॉम आनर्स, बीबीए, बीबीए एमएस एवं बीबीए टूरिज्म के साथ-साथ बीए प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट www.npgc.in पर परिणाम देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल पीजी कालेज ने स्नातक प्रवेश परीक्षाएं 22, 23 व 25 अगस्त को आयोजित की थी। कालेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीबीए, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म में 1198 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 950 सफल हुए हैं। बीकाम आनर्स में 917 के सापेक्ष 715 पास हुए। इनमें 420 सीटों के लिए वरीयता क्रम में 600 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

    बीए की प्रवेश परीक्षा में 1535 में से 1035 उत्तीर्ण हुए। इनमें 900 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि बीए की वजह से लुआक्मैट में बीवाक साफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गर्वनेंस, बीवाक बैंकिंग, बीसीए व बीएजेएमसी के परिणाम जारी नहीं हो सके। इन्हें शनिवार को जारी किया जाएगा।

    एक से काउंसलिंग, निर्देश जारी : बीए, बीकाम सहित सभी कोर्सों की काउंसलिंग की तिथि जारी की जा चुकी है। बीए एवं लुआक्मैट की काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटोकापी, एक पासपोर्ट फोटो लाना होगा।

    काउंसलिंग तिथियां

    बीए: एक, दो, तीन सितंबर

    बीकाम आनर्स : 13, 14 सितंबर

    बीबीए, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म : 15, 16 सितंबर

    नेशनल कालेज में हुई निबंध प्रतियोगिता : महिला समानता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर ‘कार्यस्थल पर लिंग समानता-मिथक या वास्तविकता’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया। कार्यशाला में 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वहीं, पौधरोपण अभियान के अंतर्गत प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने 400 से ज्यादा फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए।