Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ ने फिर बदली सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख, अब एक अगस्त से होंगे एग्जाम

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 03:32 PM (IST)

    विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नए सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसकी तहत तीसरे और पांचवें समेस्टर की पढ़ाई 5 जुलाई से शुरु होगी। मौजूदा समय में दूसरे और चौथे समेस्टर के विद्यार्थियों को उसी अनुसार तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

    Hero Image
    डा राममनोहर लिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तारीख में फिर बदलाव किया है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। डा राममनोहर लिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तारीख में फिर बदलाव किया है। विश्वविद्यालय में हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बीए एलएलबी (आनर्स)के विद्यार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल कुमार मिश्रा की ओर से जारी निर्देश के तहत अब दूसरे एडीशन की दूसरे, चौथे और दसवें सेमेस्टर की परीक्षाएं (एंड टर्म) पहली अगस्त से होगी। परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी। इसी तरह एंड टर्म की छठें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच अगस्त से होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकेडमिक कैलेंडर जारीः विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नए सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसकी तहत तीसरे और पांचवें समेस्टर की पढ़ाई 5 जुलाई से शुरु होगी। मौजूदा समय में दूसरे और चौथे समेस्टर के विद्यार्थियों को उसी अनुसार तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए प्रवेश दिया जाएगा। यही व्यवस्था सातवें और नौवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए लागू की जाएगी। कुलसचिव अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं की तारीख परीक्षा नियंत्रक द्वारा समय पर घोषित किया जाएगा।

    19 जून को होगा क्लैटः कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की तारीख घोषित कर दी गई है। इस बार CLAT का आयोजन नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु द्वारा कराया जा रहा है। इस बार CLAT- 2022 ,19 जून 2022 को होगा। CLAT के लिए दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी। CLAT के लिए 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी clat@consortiumofnlus.ac.in पर ई मेल कर सकते हैं। वहीं सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच 08047162020 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।