Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Education Policy: यूपी के स्कूलों में नया नियम लागू, कक्षा दो तक इन चार भाषाओं में होगी पढ़ाई- यह है तैयारी

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 11:36 PM (IST)

    National Education Policy Update- परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों को क्षेत्रीय भाषा में ही पढ़ाई कराई जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-वर्ष 2020 (National Education Policy 2020) में क्षेत्रीय भाषाओं व मातृ भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। विद्यार्थी अपनी क्षेत्रीय भाषा में आसानी से पाठ पढ़ सकेंगे। शिक्षकों के लिए 75 हजार शब्दों का शब्दकोश तैयार किया गया है।

    Hero Image
    कक्षा दो तक के छात्र क्षेत्रीय भाषाओं में ही करेंगे पढ़ाई।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। National Education Policy Update - परिषदीय स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों को क्षेत्रीय भाषा में ही पढ़ाई कराई जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-वर्ष 2020 (National Education Policy 2020) में क्षेत्रीय भाषाओं व मातृ भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। विद्यार्थी अपनी क्षेत्रीय भाषा में आसानी से पाठ पढ़ सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों के लिए 75 हजार शब्दों का शब्दकोश तैयार किया गया है। भोजपुरी, अवधी, ब्रज व बुंदेली भाषा के शब्दों का अनुवाद किया गया है, ताकि शिक्षक आसानी से विद्यार्थियों को उन्हीं की भाषा में पढ़ाई करा सकें।

    यह है तैयारी

    प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम अगर स्थानीय व क्षेत्रीय भाषा है तो वह पाठ आसानी से समझ सकेंगे। कई बार विद्यार्थी भाषा सीखने में असहज हो जाते हैं, क्योंकि उनके घर में बोले जाने वाली भाषा और स्कूल में पढ़ाई जा रही भाषा में अंतर होने के कारण उन्हें कठिनाई होती है। आगे ऐसा न हो इसके लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: UP Outsourcing Employees: यूपी के इस ज‍िले में आउटसोर्सिंग कर्मियों पर बड़ा एक्‍शन, जारी क‍िया गया ये लेटर 

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के निदेशक पवन सचान के मुताबिक, शिक्षकों के लिए तैयार की गई शब्दकोश पुस्तक जल्द स्कूलों में पहुंचाई जाएगी। 

    शिक्षकों के लिए मददगार होगी पुस्तक

    अगर कोई शिक्षक पूर्वी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनात है तो उसे विद्यार्थियों को उन्हीं की भाषा में पढ़ाने में यह पुस्तक मददगार होगी। आगे अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी क्षेत्रीय भाषा में ही पढ़ाई कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बजाया हिंदुत्व का बिगुल, बोले- देश व सनातन धर्म के प्रति हो जाएं चौकन्ना क्योंकि हो रहे प्रहार