NaMo Marathon: नमो मैराथन से स्वस्थ यूपी स्वच्छ यूपी का संदेश, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई झंडी
NaMo Marathon in Lucknow युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपार ऊर्जा का प्रतीक है। यदि यह सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी तो राष्ट्र के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी लेकिन यदि नशे की ओर मुड़ेगी तो उसका पतन निश्चित है। ‘नमो मैराथन’ के जरिए युवाओं से नशामुक्ति का आह्वान भी किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लखनऊ में नमो मैराथन का आयोजन किया। नमो मैराथन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग के सामने से झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करते ही सैकड़ों धावक दौड़ पड़े। इम दौरान बच्चे काफी उत्साहित थे। बच्चों को टी-शर्ट और कैप वितरित की गई। स्वस्थ यूपी स्वच्छ यूपी का संदेश देने वाली नमो मैराथन 1090 चौराहे पर पूरी हुई। नेताओं ने विकसित भारत बनाने के लिए स्वस्थ यूपी व स्वच्छ यूपी बनाने का अनुरोध किया। मैराथन सम्पन्न होने पर धावकों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपार ऊर्जा का प्रतीक है। यदि यह सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी तो राष्ट्र के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी, लेकिन यदि नशे की ओर मुड़ेगी तो उसका पतन निश्चित है। ‘नमो मैराथन’ के जरिए युवाओं से नशामुक्ति का आह्वान भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन होंगे। इसी क्रम में नमो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं। इस बार संयोग से दो अक्टूबर को ही विजयादशमी भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर बुराइयों को समाप्त कर एक सशक्त और समर्थ भारत की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रतीक होगा। उन्होंने युवाओं से अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि अनुशासन ही युवा की सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, डॉ. नीरज बोरा व ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह व रामचंद्र सिंह प्रधान से साथ युवा नेता नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।