वेबिनार से संगीत की शिक्षा
जेएनएन लखनऊ। राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से ऑनलाइन क्लासेज के साथ ही वेबिनार के जरि ...और पढ़ें

जेएनएन, लखनऊ। राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से ऑनलाइन क्लासेज के साथ ही वेबिनार के जरिए संगीत की शिक्षा देने की तैयारी है। इसके तहत गायन, वादन और नृत्य तीनों ही विधाओं में पाठ्यक्रम के हिसाब से विशेषज्ञों को आमंत्रित कर वेबिनार से छात्र-छात्राओं को जोड़ा जाएगा। संस्थान के प्रशिक्षकों के अलावा देश भर के कला विशेषज्ञों से भी विद्यार्थियों को सीखने को मिलेगा। वेबिनार के जरिए थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल पर भी ध्यान दिया जाएगा। विद्यार्थियों को गायन, वादन और नृत्य की बारीकियों को अंगीकृत करने और कथक नृत्य की गूढ़ शिक्षा के साथ कथक की अनुपूरक विधाओं को भी ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।
राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले ये वेबिनार मंडल स्तर पर आयोजित कराया जाएगा, जिसमें संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा विषयों को साझा किया जाएगा। उसके बाद समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात विद्वानों को आमंत्रित कर कथक नृत्य के विविध पक्षों के साथ ही संगीत की अन्य विधाओं को व्याख्यान एवं प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षार्थियों और शोधार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा। यंग प्रोफेशनल ग्रुमिग कोर्स
राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा गायन, वादन और नृत्य में हॉबी (एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स), डिप्लोमा कोर्सेज में प्रथमा, मध्यमा, विशारद एवं निपुण, डिग्री कोर्सेज में लविवि द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक एवं परा स्नातक कोर्स के साथ ही यंग प्रोफेशनल ग्रूमिग कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। इसके जरिए कथक की पुरानी परंपरा को परिष्कृत एवं परिमार्जित कर कथक नृत्य शिक्षण की एक नई पौध तैयार करने का सार्थक प्रयास है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।