OCR Building System officer Death Case: व्यवस्था अधिकारी की दूसरी पत्नी पर हत्या का मुकदमा
13 अक्टूबर को बिल्डिंग के डक्ट में मिला था शव यहां दूसरी पत्नी के साथ थे रहते। हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि व्यवस्था अधिकारी की दि ...और पढ़ें

लखनऊ, जेएनएन। राज्य संपत्ति विभाग के व्यवस्था अधिकारी नसीम अख्तर की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में हुसैनगंज थाने में उनकी पहली पत्नी रेहाना ने दूसरी पत्नी सुलगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उनका 13 अक्टूबर को ओसीआर बिल्डिंग की डक्ट में शव मिला था। नसीम अख्तर ओसीआर बिल्डिंग में व्यवस्था अधिकारी थे। पुलिस हत्या व हादसे के बिंदु पर जांच कर रही है।
हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि व्यवस्था अधिकारी की दिल्ली शंकरपुर निवासी पहली पत्नी रेहाना की तहरीर पर दूसरी पत्नी सुलगना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रेहाना का आरोप है कि सुलगना उनके पति के साथ अवैध रूप से रह रही थी। उसने 10 अक्टूबर को ससुर अब्दुल गफ्फार को मैसेज कर के संपत्ति में हिस्सा मांगा था।ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। तभी से मेरे पति गायब हो गए।
उसने प्रापर्टी को लेकर कई बार विवाद किया था। उसने ही संपत्ति में हिस्सा न मिलने पर पति की हत्या कर शव डक्ट में छिपा दिया। कोई शक न करे इसके चलते दस अक्टूबर को उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करा दी। परिवारीजन के आरोपों को देखते हुए हादसे व हत्या के बिंदु पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नसीम की मौत सिर पर चौट लगने से हुई थी। बिसरा की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साक्ष्यों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एक्सपर्ट की राय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।