Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    France Cartoon Issue: केस दर्ज होने पर बोले मुनव्‍वर राणा, माफी नहीं मांगूगा चाहे गोली मार दो

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 06:47 AM (IST)

    फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और हत्याकांड की घटनाओं पर शायर ने दिया था विवादित बयान।हजरतगंज में तैनात दारोगा की तहरीर पर विभिन्न धाराओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुनव्वर राणा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज होने के बाद आया बयान।

    लखनऊ, जेएनएन। शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई है। कोतवाली में तैनात दारोगा दीपक कुमार पांडेय की तहरीर पर यह रिपोर्ट हुई है। दारोगा के मुताबिक सोशल मीडिया की छानबीन के दौरान उन्हें पता चला कि शायर मुनव्वर राणा ने एक निजी चैनल को साक्षात्कार के दौरान विवादित बयान दिया है। एफआइआर दर्ज होने के बाद मुनव्वर राणा ने कहा क‍ि मैं अपने बयान पर कायम हूँ। मेरी बात पर यद‍ि गुनाह साबित होता है तो चौराहे पर मुझे शूट कर देना। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और उसके बाद हुई हत्या की घटनाओं पर शायर ने विवादित टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर आरोपित का विवादित बयान तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आने लगी। दारोगा के मुताबिक मुनव्वर राणा की ओर से दिया गया बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करने वाला है। इस विवादित बयान से शांति भंग की आशंका है और लोगों में आक्रोश है। दारोगा ने मामले की गंभीरता को देखते वैमनस्यता फैलाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    बोले, बयान पर कायम हूँ

    एफआइआर दर्ज होने की जानकारी होने पर मुनव्वर राणा ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूँ। मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो सजा मिले वो मंजूर है। बोले, मैं उन लोगों की तरह नहीं जो मुकदमे वापस करवाते फिरते हैं और सोच बोलने से डरते हैं। मेरी बात पर यद‍ि गुनाह साबित होता है तो चौराहे पर मुझे शूट कर देना। 69 साल के शायर को जेहादी बना देना। किसी के इशारे पर यह कार्यवाही हुई है। मैं माफी नहीं मांगूंगा चाहें मुझे फांसी हो जाए।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

    गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर शायर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह निजी चैनल को साक्षात्कार देने के दौरान कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति उनके माता-पिता का ऐसा कार्टून बनाता तो वह उसकी हत्या कर देते। हालांकि एक एजेंसी को दिए बयान में शायर ने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ईश्वर की आपत्तिजनक कार्टून बनाता तो नफरत फैलाने वाले उस शख्स की मैं हत्या कर देता, चाहें वह किसी भी धर्म का हो। 

    ये था विवादित बयान 

    फ्रांस में विवादित कार्टून बनाने के बाद तीन लोगों की हत्या हो गई थी। इस घटना के बारे में साक्षात्कार के दौरान मुनव्वर ने कहा था कि 'मजहब मां की तरह है। अगर कोई मां या मजहब का गलत ढंग से कार्टून बनाता है या फिर उसे गाली देता है तो कोई भी व्यक्ति ऐसा करेगा। शायर ने फ्रांस में हुई घटना का समर्थन करते हुए कहा था कि मैं भी उस जगह होता तो शायद ऐसा ही करता।